विमल नेगी मामले की सीबीआई जांच होने पर, कोर्ट के आदेशों का सम्मान, परिजनों को मिलना चाहिए न्याय : विक्रमादित्य

चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मामले की कोर्ट द्वारा सीबीआई को जांच सौंपने का मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने स्वागत किया है और सीबीआई को पूर्ण सहयोग देने की बात कही है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई और उस समय मानसून सत्र चल रहा

May 23, 2025 - 20:45
May 23, 2025 - 20:54
 0  11
विमल नेगी मामले की सीबीआई जांच होने पर, कोर्ट के आदेशों का सम्मान, परिजनों को मिलना चाहिए न्याय : विक्रमादित्य

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    23-05-2025

चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मामले की कोर्ट द्वारा सीबीआई को जांच सौंपने का मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने स्वागत किया है और सीबीआई को पूर्ण सहयोग देने की बात कही है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई और उस समय मानसून सत्र चल रहा था। मुख्यमंत्री ने सदन के अंदर ही इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कही थी और पुलिस जांच भी कर रही थी।

परिजनों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है हाई कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं।हालांकि पुलिस इस मामले की जांच की जा रही थी। सरकार द्वारा एसआइटी का गठन किया जो जांच कर रही थी। लेकिन  विमल नेगी के परिजन हाईकोर्ट में याचिका दायर की ओर  अब हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को दी है। 

प्रदेश सरकार जांच एजेंसी का पूरा सहयोग करेगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी चाहती है कि विमल नेगी की  मौत किंजल परिस्थितियों में हुई है इस जांच हो ओर परिजनों  को न्याय मिले ओर मामले की निष्पक्ष जांच हो। सरकार  भी यही चाहती है।

वही विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा को इस मामले में राजनीति न करने की नसीहत दी उन्होंने कहा कि इस मामले में राजनीति करने की कोई आवश्यकता नहीं है प्रदेश सरकार इस मामले को लेकर गंभीर थी और जांच की जा रही थी। हिमाचल प्रदेश में भी कई अच्छे अधिकारी हैं ओर जांच करने में समक्ष है। लेकिन हाईकोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को देने का फैसला सुनाया है। सरकार कोर्ट के फैसले का पूरा सम्मान करती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow