हिमाचल के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी, आने वाले दिनों में बारिश-तूफान का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री तक ज़्यादा दर्ज किए जा रहे हैं. हालांकि आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, राज्य के मध्यवर्ती ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और तूफ़ान चलने की संभावना

May 1, 2025 - 15:25
 0  15
हिमाचल के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी, आने वाले दिनों में बारिश-तूफान का अलर्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    01-05-2025

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री तक ज़्यादा दर्ज किए जा रहे हैं. हालांकि आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, राज्य के मध्यवर्ती ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और तूफ़ान चलने की संभावना है। 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ़ बना रहा है. जिला ऊना में सबसे ज़्यादा 37 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। 

30 अप्रैल की शाम से राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। 1 मई से लेकर 5 मई तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश और तूफ़ान चलने का पूर्वानुमान है. आने वाले दिनों में राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow