हिमाचल के चायल में दुर्लभ ब्लैक ईगल की दस्तक , शोथ में जुटा वन्य प्राणी विभाग

अरावली का दुर्लभ ब्लैक ईगल हिमाचल आ पहुंचा है। वन्य प्राणी क्षेत्र चायल में पहली बार इस पक्षी की मौजूदगी दर्ज हुई है और अब वन्य प्राणी विभाग इस पक्षी की हरकतों को समझने में जुट गया

Aug 23, 2023 - 15:07
 0  31
हिमाचल के चायल में दुर्लभ ब्लैक ईगल की दस्तक , शोथ में जुटा वन्य प्राणी विभाग
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  23-08-2023

अरावली का दुर्लभ ब्लैक ईगल हिमाचल आ पहुंचा है। वन्य प्राणी क्षेत्र चायल में पहली बार इस पक्षी की मौजूदगी दर्ज हुई है और अब वन्य प्राणी विभाग इस पक्षी की हरकतों को समझने में जुट गया है। वन्य प्राणी विभाग ने ब्लैक ईगल पर शोध के साथ ही इसे शिकार होने से बचाने के लिए भी विशेष प्रबंध शुरू कर दिए हैं। ज्यादातर ब्लैक ईगल राजस्थान और गुजरात सहित हिमालय के निचले भाग में पाए जाते हैं।
हिमाचल में दाखिल हुआ यह पक्षी कौन से रास्ते से चायल पहुंचा इसकी जानकारी वन्य प्राणी विभाग जुटा रहा है। गौरतलब है कि ब्लैक ईगल पक्षी की कुल लंबाई 81 सेंटीमीटर तक हो सकती है, जबकि इसके पंख 164 से 178 सेंटीमीटर तक फैल सकते हैं। पक्षी का वजन एक से डेढ़ किलोग्राम तक हो सकता है। वन्य प्राणी विभाग हिमाचल के तापमान में इस पक्षी पनपने की संभावनाओं को भी तलाश रहा है। 
इसके लिए विभाग ने शोध की तैयारी कर ली है। वन्य प्राणी विभाग के डीएफओ हेडक्वार्टर रविशंकर ने बताया कि चायल में पहली बार इस पक्षी को देखा गया है। अब वन्य प्राणी विभाग इस बात की जानकारी जुटा रहा है कि यह पक्षी किन हालात में जीवित रह सकता है और हिमाचल में इसकी आबादी बढ़ाने के क्या प्रयास किए जा सकते हैं। 
वन रक्षक जब क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे, तो उस दौरान ब्लैक ईगल को देवदार के पेड़ पर बैठे हुए पाया गया। विभाग के कर्मचारियों ने इस पक्षी की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की हैं। साथ ही इस प्रजाति के अन्य पक्षियों की तलाश भी सेंक्चुरी एरिया में अब की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow