हिमाचल प्रदेश में खनन और शराब माफिया प्रवर्तन निदेशालय की रडार पर

खनन और शराब माफिया पर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी  हैं। ईडी इन माफिया को पूछताछ के लिए कार्यालय बुला रही है। पुलिस मुख्यालय की ओर से भी इनके खिलाफ कार्रवाई

Jan 10, 2024 - 14:13
 0  14
हिमाचल प्रदेश में खनन और शराब माफिया प्रवर्तन निदेशालय की रडार पर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     10-01-2024

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते में खनन और शराब माफिया पर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी  हैं। ईडी इन माफिया को पूछताछ के लिए कार्यालय बुला रही है। पुलिस मुख्यालय की ओर से भी इनके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। 

आय से अधिक संपत्ति के चलते ईडी की ओर से भी इस मामले में जांच की जा रही है। ये आठ आरोपी ऊना, सिरमौर और मंडी जिले के हैं। पुलिस मुख्यालय ने वित्तीय जांच को लेकर वर्ष 2022 में 40 कारोबारियों के मामले ईडी को सौंपे थे। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इनकी भी जांच की जा रही है। विधानसभा में हर बार अवैध खनन, शराब माफिया का मामला उठ है। 

हालांकि पुलिस की ओर से अवैध खनन के मामले में कई जेसीबी, ट्रक, जमीन, नकदी, कार आदि संपत्ति को अटैच किया है। ईडी ने नालागढ़ के महादेव में शराब कंपनी की 9.31 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है। इसमें फैक्टरी और भवन के साथ औद्योगिक प्लाट भी शामिल हैं। यह कंपनी अवैध रूप से दूसरे राज्यों में भी शराब की सप्लाई करती थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow