प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब चैटबॉट से घर बैठे कर सकेंगे अभ्यास  

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब चैटबॉट से घर बैठे अभ्यास कर सकेंगे। ग्रीष्मकालीन स्कूलों के शिक्षकों को समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय ने इस बाबत प्रशिक्षण देना शुरू

Jan 10, 2024 - 14:10
 0  14
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब चैटबॉट से घर बैठे कर सकेंगे अभ्यास  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     10-01-2024

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब चैटबॉट से घर बैठे अभ्यास कर सकेंगे। ग्रीष्मकालीन स्कूलों के शिक्षकों को समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय ने इस बाबत प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। वीडियो, क्विज और कहानियों से बच्चों को हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषय समझाए जाएंगे। 

समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय के विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) कक्ष में इस बाबत बीते दिनों एक वर्चुअल मीट भी हुई। इसमें हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों को एक साथ लाया गया। 

प्रशिक्षण स्टार्स नोडल अधिकारी सुरेंद्र रंगटा ने स्टार्स परियोजना में कॉन्वेजीनियस संस्था के सहयोग से संचालित किया। प्रशिक्षण का फोकस शिक्षकों को विद्या समीक्षा केंद्र में स्विफ्टचैट ऐप पर उपलब्ध स्टूडेंट लर्निंग चैटबॉट के बारे में उन्मुख करना रहा। 

राज्य के सभी 12 जिलों से करीब 175 शिक्षक और यूूट्यूब पर 1,200 समवर्ती दर्शक प्रशिक्षण में शामिल हुए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि गणित विषय के लिए चैटबॉट के माध्यम से कक्षा 1 से 12 तक के छात्र गणित से संबंधित हर अध्याय पर घर पर अभ्यास कर सकते हैं।

वीडियो लाइब्रेरी में छात्र इस चैटबॉट के माध्यम से विभिन्न विषयों पर वीडियो जल्दी से ब्राउज़ या खोज सकेंगे। स्टोरी लैंड के तहत छात्र इस बॉट का उपयोग किसी भी समय हिंदी और अंग्रेजी में अपनी पसंदीदा कहानियां देखने के लिए कर सकेंगे। 

शब्द-दर-शब्द उपशीर्षक छात्रों के पढ़ने और साक्षरता में सुधार करने में सहायक होंगे। रीड अलोंग के तहत चैटबॉट छात्रों को विभिन्न भाषाओं में पढ़ने के प्रवाह और उच्चारण को बेहतर बनाने में मदद करेगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को इन चैटबॉट से परिचित कराना था। 

ताकि वे छात्रों को इंटरेक्टिव और आसान तरीके से घर पर सीखने और अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित कर सकें। राज्य के सभी स्कूल प्रमुख, शिक्षक, अभिभावक और छात्र अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से उपलब्ध स्विफ्टचैट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow