हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में नॉन टीचिंग और टीचिंग स्टाफ के लिए नए निर्देश जारी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में नॉन टीचिंग और टीचिंग स्टाफ के लिए नए निर्देश जारी किए गए हैं। बिना कंपीनेंट अथॉरिटी के अब किसी भी कर्मचारी को ड्यूटी, लीव ओरिएंटेशन, प्रोग्राम, कॉन्फ्रेंस, टूर आदि के लिए जाने की परमिशन नहीं होगी

Mar 29, 2024 - 21:51
 0  19
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में नॉन टीचिंग और टीचिंग स्टाफ के लिए नए निर्देश जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    29-03-2024

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में नॉन टीचिंग और टीचिंग स्टाफ के लिए नए निर्देश जारी किए गए हैं। बिना कंपीनेंट अथॉरिटी के अब किसी भी कर्मचारी को ड्यूटी, लीव ओरिएंटेशन, प्रोग्राम, कॉन्फ्रेंस, टूर आदि के लिए जाने की परमिशन नहीं होगी।

एचपीयू के रजिस्ट्रार की ओर से सभी विभागों को यह सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें सामने आया है कि टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ बिना अथॉरिटी के अप्रूवल के मनमर्जी से छुट्टियां कर लेते हैं। छुट्टियों के लिए एप्लीकेशन संबंधित स्टाफ को पकड़ा दी जाती है और इसके लिए हायर अथॉरिटी की परमिशन नहीं ली जा रही है।

ऐसे में एचपीयू के रजिस्ट्रार की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी सूरत में छुट्टी देने का अधिकार केवल उच्च अधिकारियों को ही होगा। यदि बहुत ही जरूरी काम है तो इसकी जानकारी टेलीफोन के माध्यम से देनी होगी उसके बाद ही छुट्टी अप्रूव की जाएगी। इस बारे में कुलपति की ओर से भी परमिशन दे दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow