हिमाचल में दो भाइयों ने पेश की संयुक्त परिवार की मिसाल, अपने बच्चों का किया आदान-प्रदान 

देश भर में आज जहां संयुक्त परिवार टूट रहे हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के चौपाल उपमंडल में दो भाइयों ने ऐसी मिसाल पेश की। जिसके चारों ओर भूरी भूरी प्रशंसा हो रही

Nov 26, 2023 - 19:32
 0  197
हिमाचल में दो भाइयों ने पेश की संयुक्त परिवार की मिसाल, अपने बच्चों का किया आदान-प्रदान 

यंगवार्ता न्यूज़ - चौपाल     26-11-2023

देश भर में आज जहां संयुक्त परिवार टूट रहे हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के चौपाल उपमंडल में दो भाइयों ने ऐसी मिसाल पेश की। जिसके चारों ओर भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है। जानकारी के मुताबिक शिमला जिला के चौपाल उपमंडल के बालधार गांव के दो भाइयों ने संयुक्त परिवार की मिसाल देते हुए अपने बच्चों का आदान-प्रदान किया है। \

बताते हैं कि बालधार के दो भाई रवि शर्मा और आशीष शर्मा ने आपस में बच्चों को अदला-बदली की है। जानकारी के मुताबिक बालधार गांव के रहने वाले आशीष शर्मा के पास दो बेटियां हैं, जबकि रवि शर्मा के पास दो बेटे ही है। संयुक्त परिवार की मिसाल कायम करते हुए और हम दो हमारे दो का संदेश देते हुए दोनों भाइयों ने अपने एक-एक बच्चे का आदान-प्रदान कर दिया है। 

रवि शर्मा ने अपना छोटा बेटा बड़े भाई आशीष को दिया, जबकि आशीष शर्मा ने अपनी छोटी बेटी अपने भाई रवि को दी। जिसके पूरे क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है। 

रवि शर्मा और आशीष शर्मा ने बताया कि कई मर्तबा परिजन और अन्य लोग भी कहते थे कि आप एक बच्चा और पैदा कर लो ताकि परिवार पूरा हो जाए और बेटी के साथ बेटा और बेटे के साथ बेटी भी हो,  लेकिन दोनों भाइयों ने संयुक्त परिवार की मिसाल कायम करते हुए हम दो हम हमारे दो का संदेश दिया है , जिसके चलते दोनों भाइयों ने बाकायदा मंत्र उच्चारण और धार्मिक विधि-विधान से अपने बच्चों का आदान-प्रदान किया है जिन्हें बाकायदा पंचायत रिकॉर्ड में भी दर्ज करवाया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow