हिमाचल में बढ़ रहा नशे का कारोबार , चिट्टा तस्करी में तीन वर्षों में साढ़े हजार लोग गिरफ्तार 

वर्ष 2023 में प्रदेश में दर्ज हुई चिट्टा तस्करी के 1574 मामले  नशे के कारोबार में महिलाएं भी नहीं है पीछे , 79 महिलाओं को किया गया है गिरफ्तार  शहरों के साथ-साथ अब ग्रामीण इलाकों में भी पहुंच रहा चिट्टा 

Apr 11, 2024 - 18:00
 0  33
हिमाचल में बढ़ रहा नशे का कारोबार , चिट्टा तस्करी में तीन वर्षों में साढ़े हजार लोग गिरफ्तार 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  11-04-2024
हिमाचल प्रदेश में चिट्टे का कारोबार दिनों दिन फल फूल रहा है। आलम यह है कि प्रदेश में चिट्टा तस्करी में वर्ष 2023 में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने 1574 मामले दर्ज किए हैं , इनमें 2136 पुरुष जबकि 79 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है। आलम यह है कि अब चिट्टे का कारोबार शहरी क्षेत्र के अलावा प्रदेश के दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में भी फैल चुका है। चिट्टे के कारोबार का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि गत दोनों हिमाचल प्रदेश पुलिस ने शिमला में पंजाब के पूर्व मंत्री के बेटे समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। 
इनमें एक हिमाचल के किन्नौर जिला के जनजातीय इलाके की युवती भी शामिल है या यूं कहे कि अब नशे का कारोबार हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी पैर प्रसार चुका है। हिमाचल प्रदेश में गत 3 वर्षों में चिट्टे के कारोबार में पुलिस ने 4445 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। अब पुलिस चिट्टा तस्करों की संपत्ति को खंगालने में जुटी है। साथ ही पुलिस यह भी पता लग रही है कि चिट्टे का कारोबार कहां से और किस प्रकार देवभूमि हिमाचल में पहुंचा है। पुलिस का कहना है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में चिट्टे का बड़े स्तर पर कारोबार होता है और कई स्थानों पर तो अब चिट्टा करियर के माध्यम से भी कोरियर द्वारा भेजा जा रहा है। बताते हैं कि दिल्ली में चिट्टा तस्करी के मामले में नाइजीरियाई मूल के कई व्यक्ति शामिल है। 
हिमाचल प्रदेश में चिट्टे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्य सचिव और डीसी की अध्यक्षता में कमेटियां बनाई गई है जो चिट्टा तस्करी के मामले पर नजर रखे हुए हैं। साथ ही हिमाचल प्रदेश पुलिस भी सक्रियता से अब नशे के कारोबार में लगे तस्करों को ढूंढ रही है। देश भर में चुनाव आचार संहिता लगी है। चुनावी आचार संहिता की अगर बात करते हैं तो हिमाचल प्रदेश में चुनाव आचार संहिता के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी के 40 मामले सामने आए हैं , जिसके चलते अब हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बॉर्डर एरिया पर चौकसी बढ़ा दी है और बाहरी राज्यों से जो भी वाहन हिमाचल में प्रवेश कर रहा है।  
उसकी गहनता से छानबीन की जा रही है। हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव ( गृह ) ओंकार शर्मा का कहना है कि चिट्टा तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब पुलिस चिट्टा तस्करों की संपत्तियों और बैंक खाता को कंगाल रही है , ताकि यह पता चल सके की चिट्टा तस्करों के तार कहां-कहां तक जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश की युवा पीढ़ी नशे की गर्त में डूब रही है जो सरकार के लिए बड़ा चैलेंज है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow