हिमाचल लोक उत्सव ऑडिशन के लिए उमड़ी भीड़ , दूसरे दिन बड़ी संख्या में ऑडिशन देने पहुंचे प्रतिभागी

ऐतिहासिक शहर नाहन के चौगान मैदान में 31 अक्टूबर से ७ नवंबर तक होने जा रहे हिमाचल लोक उत्सव 2023 को लेकर नाहन में ऑडिशन किये गए। ऑडिशन के दूसरे दिन दर्जनों की संख्या में प्रतिभागी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के लिए ऑडिशन देने के लिए भीड़ उमड़ी। आयोजक डायनामिक युवा मंडल के सदस्यों ने बताया कि बड़ी संख्या में नन्हे बच्चे व युवा प्रतिभागी ऑडिशन में पहुंचे और ऑडिशन को लेकर उत्साह देखने को मिला

Oct 29, 2023 - 20:02
 0  62
हिमाचल लोक उत्सव ऑडिशन के लिए उमड़ी भीड़ , दूसरे दिन बड़ी संख्या में ऑडिशन देने पहुंचे प्रतिभागी


यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  28-10-2023

ऐतिहासिक शहर नाहन के चौगान मैदान में 31 अक्टूबर से ७ नवंबर तक होने जा रहे हिमाचल लोक उत्सव 2023 को लेकर नाहन में ऑडिशन किये गए। ऑडिशन के दूसरे दिन दर्जनों की संख्या में प्रतिभागी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के लिए ऑडिशन देने के लिए भीड़ उमड़ी। आयोजक डायनामिक युवा मंडल के सदस्यों ने बताया कि बड़ी संख्या में नन्हे बच्चे व युवा प्रतिभागी ऑडिशन में पहुंचे और ऑडिशन को लेकर उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि 4 नवंबर से लेकर 7 नवंबर तक चार सांस्कृतिक संध्याए ऐतिहासिक चौगान मैदान में हिमाचल उत्सव के दौरान आयोजित होगी और ऑडिशन से चयनित प्रतिभागी ही हिमाचल उत्सव के दौरान अपनी प्रस्तुति दे पाएंगे। वही ऑडिशन देने पहुंचे प्रतिभागियों में भी बड़ा उत्साह देखने को मिला। 
यहां पहुंचे प्रतिभागियों ने बताया कि उन्हें ऑडिशन में पहुंचकर काफी अच्छा महसूस किया और उन्हें उम्मीद है कि यहां से उनका सिलेक्शन होगा और वही हिमाचल उत्सव में परफॉर्म करेंगे। हिमाचल लोक उत्सव के लिए दूसरे दिन भी ऑडिशन लिए ,  जिसमें लगभग दूसरे दिन भी 100 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए ऑडिशन दिए। जिसमें वॉइस ऑफ सिरमौर डांस ऑफ सिरमौर जूनियर, सीनियर किड्स मॉडलिंग ,सीनियर मॉडलिंग ,स्लोगन राइटिंग, पेंटिंग कंपटीशन जैसी कई प्रतियोगिताओं के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी करवाया और ऑडिशन भी दिए। 
डायनेमिक युवा युवा मंडल के मंडल के उपाध्यक्ष प्रदीप शुपटा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर के ऐतिहासिक चौहान मैदान में होने वाले हिमाचल लोग उत्सव 2023 के लिए ऑडिशन का अंतिम दिन था और इस वर्ष में हमने पाया की बहुत से प्रतिभागियों ने पहली बार ऐसे बड़े मंच के लिए ऑडिशन दिया। प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अपना जुनून ब जजबा हमारे जज के सामने प्रस्तुत किया। ऑडिशन मैनेजर व उपाध्यक्ष प्रदीप शुपटा ने कहा की दो दिन चले इन ऑडिशन में जो प्रतिभागी चयनित होते हैं उनमें  सभी इवेंट में मात्र टॉप 20  प्रतिभागी को प्रतियोगिता में कंपटीशन के लिए चुने जायेगे। 
जिनका कंपटीशन 4 नवम्बर से 7 नवम्बर तक सिरमौर के ऐतिहासिक चौहान मैदान में होने वाले है। हिमाचल लोक उत्सव की इन चार सांस्कृतिक संध्या ये  कंपटीशन करवाए जायेंगे। जिसमे वॉइस ऑफ सिरमौर के लिए डांसर ऑफ सिरमौर सीनियर व जूनियर कंपटीशन के लिए वहां फिर से जज इन प्रतिभागियों को  जज करेंगे। जो प्रतिभागी वहां अपना बेहतरीन देगा वहीं प्रतिभागी जिला सिरमौर का वॉइस ऑफ सिरमौर वा डांसर ऑफ सिरमौर और अन्य प्रतियोगिता में अपना प्रथम स्थान प्राप्त करेगा। 
उन्होंने बताया की ऑडिशन का परिणाम प्रतिभागियों को उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर के बता दिया जायेगा। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष ओपी ठाकुर , सचिव सतीश राणा , सह सचिव योगी ठाकुर , रोहित गोंड , सुनील पंथ , विक्रम शर्मा , मनदीप , शानू ठाकुर , मनीष गतलोगी , दीपांशु ठाकुर आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow