हिमालयन इंस्टीट्यूट ने नवाजे मेधावी पीजी कालेज में आयोजित कार्यक्रम के छात्रों को मिला सम्मान 

युवा पीढ़ी को स्किल व क्रिएटिव एजुकेशन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। युवा पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाती है। आज का युवा अपना भविष्य खुद तय करें तथा ऐसे फील्ड का चयन करें जिससे समाज व राष्ट्र का हित

Aug 6, 2023 - 19:54
 0  10
हिमालयन इंस्टीट्यूट ने नवाजे मेधावी पीजी कालेज में आयोजित कार्यक्रम के छात्रों को मिला सम्मान 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  06-08-2023

युवा पीढ़ी को स्किल व क्रिएटिव एजुकेशन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। युवा पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाती है। आज का युवा अपना भविष्य खुद तय करें तथा ऐसे फील्ड का चयन करें जिससे समाज व राष्ट्र का हित हो। यह बात पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने डा. वाईएस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में हिमालयन समूह कालाअंब द्वारा प्रतिभाशील छात्रों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कही। युवा पीढ़ी को नशे से पूरी तरह से दूर रहना होगा तथा उनके आसपास यदि कोई भी असामाजिक गतिविधि की जा रही है तो इसकी शिकायत करें। 
 
 
उपस्थित छात्र समूह को संबोधित करते हुए रमन कुमार मीणा ने कहा कि जिंदगी में चुनौतियां हमेशा रहती हैं इसके लिए युवा पीढ़ी को तैयार रहना होगा। इस अवसर पर उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वह राष्ट्र निर्माण में अपने ही देश में रहकर योगदान दें। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद महाविद्यालय की प्राचार्या डा. वीना राठौर ने छात्रों का आह्वान किया कि भविष्य में सकारात्मक दृष्टिकोण से आगे बढ़ें। उन्होंने हिमालयन समूह के चेयरमैन रजनीश बंसल व वाइस चेयरमैन विकास बंसल द्वारा कालेज में आयोजित किए गए सम्मान समारोह के लिए आभार व्यक्त किया। 
 
 
इस तरह के सम्मान से विद्यार्थियों को आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर हिमालयन समूह के चेयरमैन रजनीश बंसल व वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने बताया कि हिमालयन समूह द्वारा कार्यक्रम में नाहन महाविद्यालय के 300 ऐसे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने स्नात्तक की परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। हिमालयन समूह कई सालों से शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। 
 
 
इसी कड़ी में प्रोफेशनल शिक्षा के साथ-साथ नौजवानों को विदेश में उच्च शिक्षा व रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमालयन व्यवसायिक संस्थान गरीब व अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिमालयन समूह से शिक्षा प्राप्त छात्र आज देश के नामी संस्थानों व सरकारी विभागों में उच्च पदों पर सेवाएं दे रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow