हिमालयन ग्रुप में 26 से शुरू होगा तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल , एचपीटीयू करवा रहा आयोजन 

हिमाचल प्रदेश के अग्रणी शिक्षण संस्थान हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन कालाअंब में तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह यूथ फेस्टिवल 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक हिमालयन ग्रुप के परिसर में करवाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर द्वारा आयोजित इस यूथ फेस्टिवल में हिमाचल प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी करीब 45 कॉलेज के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे

Oct 23, 2023 - 20:39
 0  4
हिमालयन ग्रुप में 26 से शुरू होगा तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल , एचपीटीयू करवा रहा आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  23-10-2023
हिमाचल प्रदेश के अग्रणी शिक्षण संस्थान हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन कालाअंब में तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह यूथ फेस्टिवल 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक हिमालयन ग्रुप के परिसर में करवाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर द्वारा आयोजित इस यूथ फेस्टिवल में हिमाचल प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी करीब 45 कॉलेज के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। 
हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन कालाअंब के चैयरमेन रजनीश बंसल ने बताया कि तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएगी , जिसमें ग्रुप डांस , फ्रीस्टाइल डांस , पेट्रियोटिक डांस , थीम बेस्ड स्किट एवं माइम की प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त जज इंदिरा बनर्जी एवं नाहन के विधायक अजय सोलंकी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे , जबकि यूथ फेस्टिवल के समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह एवं वाइस चांसलर प्रोफेसर शशि धीमान और गेस्ट ऑफ ऑनर उपस्थित रहेंगे। 
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त जज इंदिरा बनर्जी के कर कमलों द्वारा होगा। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के करीब 500 से अधिक छात्र हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन कालाअंब  शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित करवाता है। इस मौके पर हिमालयन ग्रुप के वाइस चेयरमैन विकास बंसल और सीईओ मन्नत बंसल भी उपस्थित रहेंगे। 
रजनीश बंसल ने बताया कि हिमालयन संस्थान ने समाज को कई जज , शिक्षक , इंजीनियर एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्सिस दिए हैं। उन्होंने बताया कि यह आयोजन हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर द्वारा स्पॉन्सर किया जा रहा है। गत वर्ष भी एचपीटीयू द्वारा हिमालय संस्थान में ही राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स मीट करवाई गई थी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow