अनियंत्रित होकर नदी में गिरी थार , एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जनपद के देवप्रयाग क्षेत्र में शनिवार सुबह बिना नंबर का एक नया वाहन थार, अलकनंदा नदी में जा गिरा जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने वाहन सवार एक महिला को रेस्क्यू कर निकाल लिया जबकि काफी मेहनत उपरांत अन्य पांच के शव निकाले जा सके

Apr 12, 2025 - 20:12
 0  108
अनियंत्रित होकर नदी में गिरी थार , एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - देहरादून  12-04-2025
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जनपद के देवप्रयाग क्षेत्र में शनिवार सुबह बिना नंबर का एक नया वाहन थार, अलकनंदा नदी में जा गिरा जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने वाहन सवार एक महिला को रेस्क्यू कर निकाल लिया जबकि काफी मेहनत उपरांत अन्य पांच के शव निकाले जा सके। मृतकों में एक दंपत्ति और दो किशोर एक ही परिवार के हैं, जो फरीदाबाद (हरियाणा) निवासी हैं। जबकि एक मृत उनका रिश्तेदार है, जो रुड़की (उत्तराखंड) का निवासी है। 
पुलिस अधीक्षक टिहरी आयुष अग्रवाल ने बताया कि आज पुलिस चौकी भल्लेगांव को स्थानीय व्यक्ति द्वारा बादशाह ढाबे से पीछे देवप्रयाग की तरफ नदी में एक वाहन गिरने की सूचना मिली। इस पर बिना समय गंवाए थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत सहयोगी एसडीआरएफ व राहत बचाव उपकरण के साथ दुर्घटना स्थल पहुंचे। जहां एक थार कार ए /एफ नम्बर लिखा, नदी में मिला। ये वाहन रुड़की से गोचर जा रहा था। जिसको सुनील गोसाई पुत्र होशियार सिंह गुसांई, निवासी 48, सैनिक कॉलोनी, फरीदाबाद, उम्र 44 वर्ष चला रहा था। आयुष अग्रवाल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल छह लोग सवार थे। 
जिसमें एक महिला अनिता नेगी पत्नी मदन सिंह नेगी, निवासी दुर्गा कालोनी, रुड़की उम्र 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर घायल अवस्था में बेस अस्पताल श्रीकोट, श्रीनगर भेजा गया। जहां उसका इलाज जारी है। वाहन चालक सुनील के अलावा उसकी पत्नी मीना गुसाई, दो पुत्र क्रमशः धैर्य गुसांई , उम्र 14 वर्ष, सृजल गुसांई , उम्र 12 वर्ष और घायल रिश्तेदार महिला का पुत्र आदित्य गुसाईं पुत्र मदन सिंह गुसांई, उम्र 16 वर्ष , निवासी दुर्गा कॉलोनी रुड़की, हरिद्वार की नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी। यह सभी शव कई घंटे बाद नदी की तेज धार से बरामद किए जा सके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow