यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 04-09-2025
नाहन शहर में खड़ी हुई पेयजल समस्या को लेकर कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं। नाहन में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आपदा के समय में भी भाजपा राजनीति कर रही है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि ऐसे समय में सभी को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।
मीडिया से बात करते हुई जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता नरेंद्र तोमर ने कहा कि भारी बारिश के बाद नाहन शहर के लिए पेयजल आपूर्ति करने वाली दो मुख्य योजनाएं बाधित हुई है जिनको रिस्टोर करने का काम दिन-रात चला हुआ है। मगर भाजपा इस पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से नाहन शहर को 80% पेयजल आपूर्ति करने वाली गिरी उठाऊ पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने के कारण शहर में पेयजल संकट खड़ा हुआ है।
साथ खैरी बोगरिया उठाऊ पेयजल योजना भी बाधित हुई है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में गिरी उठाऊ पेयजल योजना बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है क्योंकि पेयजल योजना निर्माण कार्य में सब स्टैंडर्ड मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि शुक्रवार तक खैरी उठाऊ बिजली योजना से नाहन में पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाएगी।