कुल्लू में व्यक्ति ने पिस्तौल से गोली मारकर की खुदकुशी
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के रायसन बिहाल में एक व्यक्ति की ओर से खुद को पिस्तौल से गोली मारकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान शांतिस्वरूप(64) गांव रायसन बिहाल के रूप में हुई
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 27-10-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के रायसन बिहाल में एक व्यक्ति की ओर से खुद को पिस्तौल से गोली मारकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान शांतिस्वरूप(64) गांव रायसन बिहाल के रूप में हुई है।
मृतक सचिवालय से सेवानिवृत्त हुआ था। मृतक पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुूमार धूमल का ड्राइवर भी रहा। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने अपने घर के कमरे में सिर पर पिस्तौल से गोली मारी।
इसके बाद व्यक्ति को घायल अवस्था में सुबह करीब 11:00 बजे दिन क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। स्थानीय पुलिस की ओर से मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
What's Your Reaction?