केंद्रीय बजट में हिमाचल की रेल लाइनों के लिए अतिरिक्त बजट मिलने की उम्मीद
केंद्रीय बजट में हिमाचल की रेल लाइनों के लिए अतिरिक्त बजट मिलने की उम्मीद है। बद्दी-चंडीगढ़, बिलासपुर-भानुपल्ली और शिमला-कालका रेल लाइनों के लिए अतिरिक्त बजट प्रावधान हो सकता
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-01-2025
केंद्रीय बजट में हिमाचल की रेल लाइनों के लिए अतिरिक्त बजट मिलने की उम्मीद है। बद्दी-चंडीगढ़, बिलासपुर-भानुपल्ली और शिमला-कालका रेल लाइनों के लिए अतिरिक्त बजट प्रावधान हो सकता है। प्रदेश सरकार ने भानुपल्ली रेललाइन को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित करने की भी मांग उठाई है। संभव है कि सरकार इस रेल लाइन को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित करे।
हिमाचल ने सड़क, हवाई और रेलवे कनेक्टिविटी के लिए केंद्र से विशेष मदद मांगी है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से हिमाचल ने विभिन्न प्रोजेक्टों के लिए बजट की मांग रखी गई है। हिमाचल ने भानुपल्ली-लेह रेललाइन को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित करने की मांग उठाई है। चीन सीमा तक यह रेल लाइन पहुंचेगी, इसलिए इसका खर्च केंद्र को उठाना चाहिए।
केंद्र से एनएच के लिए पर्याप्त मदद और रोप-वे प्रोजेक्टों के लिए भी बजट की मांग उठाई गई है। प्रदेश को ग्रीन स्टेट बनाने के लिए विद्युत चलित बसों की खरीद के लिए भी बजट मांगा गया है।
केंद्रीय बजट में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भानुपल्ली लेह लाइन, चंडीगढ़ बद्दी रेललाइन और नंगल डैम तलवाड़ा रेल लाइन के लिए बजट जारी होने की उम्मीद है। इसके अलावा कालका-शिमला हैरिटेज रेलवे ट्रैक के रेलवे स्टेशनों को स्तरोन्नत करने के लिए भी बजट प्रावधान की संभावना है।
What's Your Reaction?