छात्रा के अपहरण मामले में शिक्षक गिरफ्तार , परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई 

सलूणी उपमंडल की दूरस्थ पंचायत से युवती को अगवा करने के मामले में नामजद आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है। भले ही अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर युवती का पता लगाने में जुटी हुई है। गौर हो कि सलूणी की दूरस्थ पंचायत की एक युवती 28 सितंबर से लापता है। 

Oct 23, 2025 - 12:03
 0  54
छात्रा के अपहरण मामले में शिक्षक गिरफ्तार , परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  23-10-2025

सलूणी उपमंडल की दूरस्थ पंचायत से युवती को अगवा करने के मामले में नामजद आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है। भले ही अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर युवती का पता लगाने में जुटी हुई है। गौर हो कि सलूणी की दूरस्थ पंचायत की एक युवती 28 सितंबर से लापता है। 
युवती के पिता ने पुलिस में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने रिपोर्ट में एक शिक्षक पर बेटी के अपहरण का संदेह जाहिर किया था। पिता ने शिकायत में बताया कि उसकी बेटी पढ़ाई के लिए चंबा आई थी। यहां बालू में किराए के कमरे में रहती थी। 28 सितंबर को बेटी के फोन पर बात करना प्रयास किया तो स्विच ऑफ पाया। 
उन्होंने बताया कि सभी रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन बेटी के बारे में कोई पता नहीं चला। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने युवती के लापता होने के मामले में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही लापता युवती को भी तलाश लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow