झाड़माजरी के शिवालिक नगर में किराये के मकान में रह रहे दो प्रवासी चचेरे भाइयों की संदिग्ध मौत

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के शिवालिक नगर में किराये के मकान में रह रहे दो प्रवासी चचेरे भाइयों की संदिग्ध हालात में मौत

Apr 29, 2025 - 13:35
 0  9
झाड़माजरी के शिवालिक नगर में किराये के मकान में रह रहे दो प्रवासी चचेरे भाइयों की संदिग्ध मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन     29-04-2025

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के शिवालिक नगर में किराये के मकान में रह रहे दो प्रवासी चचेरे भाइयों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दोनों ने ड्यूटी से आने के बाद एनर्जी ड्रिंक पी थी और नमकीन खाई थी। 

इसके बाद उनके शरीर का तापमान काफी ज्यादा बढ़ गया और पसीना आने लगा। परिजनों ने बेहोशी की हालत में दोनों को इलाज के लिए बद्दी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों में यूपी के बदायूं तहसील के नंद गांव के गिरीश कुमार (18) और उसका चचेरा भाई अरविंद (21) शामिल हैं। दोनों झाड़माजरी में एक निजी कंपनी में काम करते थे। गिरीश के बड़े भाई लालटा ने बताया कि दोनों ड्यूटी से आने के बाद चारपाई पर लेटे थे और जब वह कुछ बातचीत नहीं कर रहे थे तो उनके पास गया। दोनों के शरीर काफी गर्म थे। 

परिजन उन्हें ठंडे पानी की पट्टी लगाने लगे, लेकिन कुछ देर बाद दोनों बेहोश हो गए। इस पर उन्हें तुरंत बद्दी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि चारपाई के पास ही एनर्जी ड्रिंक की बोतल और नमकीन रखा हुआ था। उन्होंने अंदाजा लगाया है कि ड्रिंक पीने और नमकीन खाने से उनकी तबीयत बिगड़ी।

घटना की पुष्टि करते हुए बद्दी अस्पताल के एसएमओ डॉ. एमएस चौहान ने बताया कि एनर्जी ड्रिंक से किसी की मौत नहीं हो सकती है। दोनों ने कुछ और खाया होगा, जिससे उनका शरीर नीला पड़ गया था। दाेनों ने क्या खाया इसके बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow