अनिरुद्ध सिंह ने भट्टाकुफर स्कूल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता टीमों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भट्टाकुफर में हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 46वीं ऑल इंडिया पुरुष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता के समापन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-04-2025
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भट्टाकुफर में हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 46वीं ऑल इंडिया पुरुष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि हार-जीत जीवन के दो पहलू हैं। हारने वाले खिलाड़ी निराश न हो, कड़ी मेहनत करें और आगामी वर्ष में होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता बनने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और शिक्षा में गुणवत्ता लाने के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में भी बच्चों को नशा से दूर रखने के लिए खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की ओर प्रेरित किया जा रहा है ताकि बच्चे स्वस्थ रहने के साथ-साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा ग्रहण कर अपना उज्ज्वल भविष्य बना सके।
उन्होंने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रधान द्वारा रखी गई सभी मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया।
What's Your Reaction?






