डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू के विद्यार्थियों के द्वारा रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 

दीवाली के अवसर पर डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू के विद्यार्थियों के द्वारा रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा नौवी व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के छः गु्रपस ने भाग लिया

Oct 28, 2024 - 16:35
 0  10
डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू के विद्यार्थियों के द्वारा रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ -  ददाहू     28-10-2024

दीवाली के अवसर पर डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू के विद्यार्थियों के द्वारा रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा नौवी व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के छः गु्रपस ने भाग लिया था। और कक्षा 6 वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसका विषय था दा सेफ औा पोलूयषन फ्री ग्रीन दीवाली । 

रंगोली प्रतियोगिता में मोनिका , अंषिका , हिमांषु और गीतिका के गु्रप ने प्रथम, आदिति, आभा, विषाल और काव्यांष के गु्रप ने  द्वितीय और अंष , वंष , हर्षित ,रमन और आर्यन के गु्रप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 6 वीं में दृष्या गोयल ने प्रथम , अद्विका ने द्वितीय और सौम्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

कक्षा 7वीं में अन्वी  ने प्रथम , अनीषा ने द्वितीय और दिव्या  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 8वीं में सुहानी ने प्रथम , ज्योत्सना ने द्वितीय और रीवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धनेन्द्र गोयल ने बताया कि डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों और अध्यापक -अध्यापिकाओं के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का प्रमुख उद्येष्य दीवाली पर्व के महत्व का जानना और प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने के लिए प्रेरित करना है। 

पर्यावरण की रक्षा व संरक्षण के लिए विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिष्चित करना है। क्योंकि यदि आज का विद्यार्थी पर्यावरण की सुरक्षा का बीडा उठा लेता हैं तो भविष्य में जो पर्यावरण प्रदूषण  को लेकर जो  चिंता का विषय बना हुआ हैं उसका बहुत हद तक समाधान हो जाएगा। 

प्रधानाचार्य ने बताया कि डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल के द्वारा समय-समय पर विभिन्न अवसरों पर जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं कार्यक्रम  भी इसी अभियान का एक हिस्सा है। भविष्य में भी विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम जारी रहेंगें । 

इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी,अध्यापक धनवीर शर्मा, जितेन्द्र कुमार, राजेश कुमार,अनिशा शर्मा, वन्दना देवी, अनीता तोमर,संगीता चैहान, प्रियंका  विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल उपस्थित थे। 
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow