बिना पासपोर्ट और वीजा के हिमाचल घूम रही थी उज्बेकिस्तान की महिला गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में इन दोनों जहां पर्यटकों का सैलाब है , वहीं कई विदेशी भी बहती गंगा में हाथ धो रहे हैं और बिना दस्तावेजों के ही हिमाचल की वादियों का लुक उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिला सिरमौर में सामने आया है ,जहां उज्बेकिस्तान की एक महिला बिना वैध दस्तावेजों के ही कई दिनों से हिमाचल में घूम रही थी।  जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली की जिला मुख्यालय नाहन के समीप जोगन वाली रोड पर एक यूपी नंबर की गाड़ी 16 एफ 7194 सड़क किनारे खड़ी है जिसमें एक महिला और पुरुष बैठे हैं

Jan 24, 2026 - 20:33
 0  11
बिना पासपोर्ट और वीजा के हिमाचल घूम रही थी उज्बेकिस्तान की महिला गिरफ्तार
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  24-01-2026
हिमाचल प्रदेश में इन दोनों जहां पर्यटकों का सैलाब है , वहीं कई विदेशी भी बहती गंगा में हाथ धो रहे हैं और बिना दस्तावेजों के ही हिमाचल की वादियों का लुक उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिला सिरमौर में सामने आया है ,जहां उज्बेकिस्तान की एक महिला बिना वैध दस्तावेजों के ही कई दिनों से हिमाचल में घूम रही थी।  जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली की जिला मुख्यालय नाहन के समीप जोगन वाली रोड पर एक यूपी नंबर की गाड़ी 16 एफ 7194 सड़क किनारे खड़ी है जिसमें एक महिला और पुरुष बैठे हैं। 
बताते हैं कि पुलिस को किसी ने 112 हेल्पलाइन पर सूचना दी थी , जिसके चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर  पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की तो पाया गया कि उत्तर प्रदेश नंबर की यह गाड़ी जोगन वाली रोड के पास एक नाली में धंसी हुई है जिसे निकालने की मशक्कत की जा रही थी। बताते हैं की गाड़ी में एक युवक और युवती बैठे हुए थे। जांच के दौरान लिंक रोड जोगन वाली नाहन में एक गाड़ी नंबर यूपी 16 ईएफ-7194 सड़क किनारे नाली में एक तरफ धंसी हुई मिली। 
जिसको चेक करने पर गाडी की चालक सीट पर एक व्यक्ति बैठा था जिसने पूछने पर अपना नाम सैफ क्वेजिलबाश पुत्र स्व0 आघा अब्बास कासिम क्वेजिलबाश निवासी फ्लैट नं0-901 , टावर नं0 1, जे, पी0 कोर्ट, बीटीसी, ग्रेटर नोएडा, जिला गौतम बुद्ध नगर , उत्तर प्रदेश व साथ वाली सीट में एक महिला बैठी थी जिसने पूछने पर अपना नाम कखग निवासी उज़्बेकिस्तान बतलाया। जांच में पाया कि उपरोक्त महिला के पास भारत का वीजा व वैध पासपोर्ट नहीं है। जिसके चलते पुलिस थाना नाहन में धारा 14 Foreigners Act के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow