मेगा जॉब फेयर 2025 के ऑफर लेटर वितरण के लिए कालाअंब के परिसर में समारोह का आयोजन

हिमाचल प्रदेश और हरियाणा राज्य के सरकारी और गैर-सरकारी पॉलिटेक्निक के छात्रों के लिए एचजीपीआई, काला अंब के परिसर में 7 अप्रैल 2025 को आयोजित मेगा जॉब फेयर 2025 के लिए 26 अप्रैल 2025 को हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस, काला अंब के परिसर में ऑफर लेटर वितरण समारोह का आयोजन

Apr 28, 2025 - 15:40
 0  6

यंगवार्ता न्यूज़ - काला अंब     28-04-2025

हिमाचल प्रदेश और हरियाणा राज्य के सरकारी और गैर-सरकारी पॉलिटेक्निक के छात्रों के लिए एचजीपीआई, काला अंब के परिसर में 7 अप्रैल 2025 को आयोजित मेगा जॉब फेयर 2025 के लिए 26 अप्रैल 2025 को हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस, काला अंब के परिसर में ऑफर लेटर वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि नरेश पाल बीईओ बिलासपुर, यमुनानगर का स्वागत हिमालयन ग्रुप के निदेशक अकादमिक डॉ जोगिंदर सिंह ने किया। अपने भाषण में श्री नरेश पाल ने हिमालयन ग्रुप द्वारा न केवल अपने विद्यार्थियों के लिए, बल्कि अन्य क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए भी की
गई पहल की सराहना की। 

उन्होंने यह भी बताया कि इन दिनों छात्र नौकरी के अवसरों और प्रस्तावों के बारे में गुमराह हैं और इस प्रकार के आयोजन उन्हें न केवल करियर में सही दिशा
देने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें एक मजबूत आधार भी प्रदान करते हैं क्योंकि कई कंपनियां एक ही मंच साझा करती है। हर संस्थान को इस तरह के आयोजन करने चाहिए। 

उन्होंने इस बात की भी सराहना की किइस आयोजन में भाग लेने वाले छात्र वास्तव में बहुत ही प्रतिभाशाली थे और कई कंपनियों द्वारा चुने गए और कई ऑफर लेटर के लिए पात्र थे। उन्होंने हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के 103 से अधिक पॉलिटेक्निक छात्रों को ऑफर लेटर वितरित किए। इन पत्रों को प्राप्त करने
वाले छात्र खुशी और प्रसन्नता से अभिभूत थे। 

वे हिमालयन ग्रुप के इस कदम की सराहना करते हैं, जिससे वे बिना किसी अवसर के अपने करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। हिमालयन ग्रुप की ओर से मुख्य अतिथि को पारंपरिक हिमाचली तरीके से शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया। डॉ. जोगिंदर सिंह ने बताया कि हिमालयन ग्रुप क्षेत्र और आस-पास
के हर योग्य उम्मीदवार छात्र को ऐसे अवसर प्रदान करने और उनके लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है ।

इस कार्यक्रम में हिमालयन ग्रुप के सभी प्रधानाचार्य, निदेशक एवं विभिन्न संस्थानों के प्रमुख उपस्थित थे। विभिन्न पॉलिटेक्निक से आए सभी अतिथि प्रिंसिपलों ने इस कार्य की सराहना की और अपने संस्थान में भी इस तरह के आयोजन करने की पहल करने का वादा किया। यह सभी के लिए बहुत प्रेरणादायक दिन था। एमएनसी को उद्योग के लिए तैयार प्रतिभाएँ मिलीं और बिना मार्गदर्शन के छात्रों को बेहतर करियर के अवसर मिले।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow