राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवपुर में अंडर-19 छात्राओं की खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
सिरमौर के पांवटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवपुर में अंडर-19 छात्राओं की खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने शिरकत की
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 02-09-2024
सिरमौर के पांवटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवपुर में अंडर-19 छात्राओं की खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने शिरकत की।
गेस्ट ऑफ ऑनर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग दलीप तोमर और जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता जितेंद्र सिंह ठाकुर रहे।उनका स्वागत विद्यालय के प्रबंधन और स्टाफ द्वारा भव्य तरीके से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को खेल के महत्व और नशे से दूर रहने के फायदों पर प्रेरणादायक संबोधन दिया।
चौधरी किरनेश जंग ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का साधन हैं, बल्कि यह विद्यार्थियों को अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास सिखाने का बेहतरीन माध्यम भी है।
उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से भी अपील की कि वे बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें और उन्हें नशे की बुरी लत से दूर रखें। चौधरी जंग ने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है।
उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भी जोश और उत्साह के साथ विभिन्न खेलों में भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजिंदर सिंह धीमान, भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान,रमेश कुमार एसएमसी प्रधान,सुरेंद्र सिंह,हरविंदर सिंह,प्रीतम सिंह,मेहराज खातून,जोगा सिंह,गुरमीत सिंह,रंजीत कौर,कमल कांत,कमलजीत सिंह,जागीर सिंह, ज्ञान सिंह आदि लोग मौजूद रहे
What's Your Reaction?