रोपवे से यात्रा व सामान ढुलाई होगी निःशुल्क :  अग्निहोत्री

Jul 5, 2025 - 11:19
 0  10
रोपवे से यात्रा व सामान ढुलाई होगी निःशुल्क :  अग्निहोत्री

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     05-07-2025

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि बाढ़ और भूस्खलन से पूरी तरह से कट चुके सराज क्षेत्र में लोगों की सुविधा और राहत को ध्यान में रखते हुए रोपवे से यात्रा और सामान ढुलाई आगामी 7 से 10 दिनों तक पूर्णतः निःशुल्क होगी। शुक्रवार देर सायं मंडी पहुंचने के बाद उप मुख्यमंत्री ने बगलामुखी रोपवे के माध्यम से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और राहत कार्यों की जानकारी ली। 

उन्होंने कहा कि इस समय यह क्षेत्र पूरी तरह से बाहरी संपर्क से कटा हुआ है और रोपवे ही यहां की एकमात्र जीवनरेखा बनकर सामने आया है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि रोपवे निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि आमजन की सुविधा के लिए अगले 10 दिनों तक किसी भी प्रकार का कोई शुल्क न लिया जाए। उन्होंने कहा कि आपदा के समय मुनाफा नहीं, जनसेवा प्राथमिकता होनी चाहिए।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि सराज क्षेत्र की 121 करोड़ रुपये की पेयजल योजना को गंभीर नुकसान हुआ है। मंडी जिले में कुल 75 से 100 करोड़ तथा पूरे प्रदेश में 300 करोड़ रुपये से अधिक की क्षति का अनुमान है। जल शक्ति विभाग को ऑफलाइन टेंडर प्रक्रिया अपनाकर कार्यों की तत्काल शुरुआत करने की अनुमति दी गई है, ताकि बहाली कार्यों में देरी न हो। 

पाइपों की उपलब्धता न होने की स्थिति में स्थानीय स्तर पर खरीद की भी छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि बहाली कार्यों की निगरानी के लिए दोनों मुख्य अभियंता सराज में तैनात रहेंगे, जबकि शिमला से चार अधिशाषी अभियंता विशेष रूप से डिप्युट किए गए हैं। लोक निर्माण विभाग को भी सड़क बहाली हेतु ऑफलाइन टेंडर आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाए।उन्होंने यह भी बताया कि सेना, प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें क्षेत्र में लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। इस अवसर पर चेत राम ठाकुर  सहित जल शक्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उप मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow