सड़कों की बहाली को लेकर गंभीर नहीं सरकार,सड़के बंद होने से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त : विनय गुप्ता
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनय गुप्ता ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में सड़कों की बहाली न होने से किसानों बागवानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है और जनजीवन पर भी इसका बड़ा असर पड़ रहा है मगर इसे लेकर ना तो सरकार और ना ही स्थानीय प्रशासन गंभीर

मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही किसानों बागवानों की फसलें
आपदा प्रभावितों नहीं पहुंच रही केंद्र सरकार से मिली मदद
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 14-09-2025
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनय गुप्ता ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में सड़कों की बहाली न होने से किसानों बागवानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है और जनजीवन पर भी इसका बड़ा असर पड़ रहा है मगर इसे लेकर ना तो सरकार और ना ही स्थानीय प्रशासन गंभीर है। विनय गुप्ता सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे
विनय गुप्ता ने कहा कि अकेले जिला सिरमौर में बड़ी संख्या में सड़के यातायात के लिए पूर्ण रूप से अवरुद्ध पड़ी है जिससे खासकर ग्रामीण इलाकों में आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हो रही है उन्होंने कहा कि सड़क बंद होने के चलते किसान बागवान नगदी फसलों को मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं जिसका उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण संपर्क मार्गों के साथ-साथ मुख्य सड़कों की हालात भी बदहाल स्थिति में है मगर प्रशासन इसको लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है जो बेहद चिंता का विषय है।
विनय गुप्ता ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से लगातार हिमाचल प्रदेश को मदद मिल रही है मगर यह मदद ना तो आपका प्रभावित लोगों तक पहुंच रही है और ना ही केंद्र सरकार से मिलने वाला पैसा राहत कार्यों पर खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द सड़कों की बहाली को सुनिश्चित नहीं किया गया तो मजबूरन भारतीय जनता पार्टी को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
What's Your Reaction?






