सत्ताधारी नेता के खिलाफ दलित महिला ने खोला मोर्चा , ढोलनगाड़ो के साथ पदयात्रा कर परिवार सहित पहुंची डीसी के द्वार

शामलात भूमि पर कब्जा बहाली की उठाई मांग , आरोप शामलात भूमि से प्रभावशाली लोगों ने दलित लोगों को किया बेघर कब्ज बहाल ना हुआ तो अब शिमला विधानसभा तक होगी पदयात्रा - दलित महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप , स्थानीय विधायक ने भी किया महिला को अनसुना

Sep 23, 2023 - 19:47
Sep 23, 2023 - 19:59
 0  145
सत्ताधारी नेता के खिलाफ दलित महिला ने खोला मोर्चा , ढोलनगाड़ो के साथ पदयात्रा कर परिवार सहित पहुंची डीसी के द्वार

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  23-09-2023
विधानसभा क्षेत्र रेणुका जी के संगडाह ब्लाक से अपनी मांग को लेकर एक दलित महिला ने परिवार समेत न्याय की गुहार लगाने के लिए ढोल नगाड़ों के साथ पदयात्रा शुरू की। जो आज डीसी कार्यालय नाहन पहुंची है। महिला ने अपनी शामलात भूमि पर कब्जा बहाली की मांग को लेकर पदयात्रा शुरू की और एक अलग ही अंदाज में अपना रोष व्यक्त करते हुए ढोल नगाड़ों की थाप पर परिवार समेत डीसी से मिलने पहुंची। 
मीडिया से बात करते हुए दलित महिला कमलेश ने बताया कि उनकी शामलात भूमि पर प्रभावशाली सत्ताधारी नेता राजनीतिक लाभ उठाकर कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने सीधे-सीधे ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष तपेंद्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि समस्या स्थानीय कांग्रेस के विधायक विनय कुमार के समक्ष भी उठाई गई। लेकिन उन्होंने भी दलित वर्ग की समस्याओं को अनदेखा कर पल्ला झाड़ दिया।
 जिसके बाद आक्रोश पदयात्रा संगडाह से 65 किलोमीटर दूर डीसी कार्यालय नाहन के लिए शुरू की गई। उन्होंने बताया कि आज 4 दिन बाद वह अपने परिवार समेत पदयात्रा करते हुए अपनी मांग को लेकर डीसी सिरमौर सुमित खिमटा से मिलने पहुंची है। जिसमें उन्होंने सीधे-सीधे यहां अपनी शामलात भूमि पर कब्जा बहाली की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर डीसी सिरमौर उनकी समस्या का समाधान नहीं करते तो वह अपने इस आंदोलन को और उग्र करेगी और अब यह पदयात्रा शिमला विधानसभा के लिए शुरू की जाएगी। 
उन्होंने कहा कि वह अपनी शामलात भूमि पर कब्जा बहाली की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले इन प्रभावशाली लोगों ने उनके बुजुर्गों को बेघर किया और अब यह प्रभावशाली लोग राजनीतिक लाभ उठाकर उन्हें बेघर करने का काम कर रहे हैं। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow