पानी की महत्ता को दर्शाती बनिया बीन की किश्ती लघु फिल्म , केवीके प्रभारी डॉ. पंकज मित्तल ने रिलीज की फिल्म 

भविष्य में पानी की समस्या को देखते हुए जाने माने शिक्षाविद , पर्यावरण प्रेमी व पर्यावरण व समाज की समस्याओं पर आधारित लघु फिल्म निर्माता डॉ. संजीव अत्री द्वारा निर्मित फिल्म बनिया बीन की किश्ती रिलीज की गई। यह फिल्म सिरमौर जिला के राजकीय उच्च विद्यालय नौरंगाबाद में स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों के बीच रिलीज की गई

Mar 25, 2024 - 19:08
Mar 25, 2024 - 19:16
 0  7
पानी की महत्ता को दर्शाती बनिया बीन की किश्ती लघु फिल्म , केवीके प्रभारी डॉ. पंकज मित्तल ने रिलीज की फिल्म 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  25-03-2024

भविष्य में पानी की समस्या को देखते हुए जाने माने शिक्षाविद , पर्यावरण प्रेमी व पर्यावरण व समाज की समस्याओं पर आधारित लघु फिल्म निर्माता डॉ. संजीव अत्री द्वारा निर्मित फिल्म बनिया बीन की किश्ती रिलीज की गई। यह फिल्म सिरमौर जिला के राजकीय उच्च विद्यालय नौरंगाबाद में स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों के बीच रिलीज की गई। 
इस अवसर पर डॉ. पंकज मित्तल ने स्कूल के बच्चों द्वारा निर्मित बनिया बीन की किश्ती फिल्म की सराहना करते हुए फिल्म निर्देशक डॉ. संजीव अत्री के प्रयासों को सराहा और आगे भी इस दिशा में और अधिक कार्य करने का अनुरोध किया। पानी की महत्ता को दर्शाती बनिया बीन की किश्ती की पटकथा लेखन तथा निर्देशन जाने माने पर्यावरणविद व पर्यावरण पर आधारित फिल्मों का निर्माण करने वाले डा. संजीव अत्री ने किया है। 
फिल्म नौरंगाबाद गांव में पानी की कमी के कारण बच्चों की कागज की किश्ती चलाने में आने वाली कठिनाइयों को दर्शाती है। फिल्म में मुख्य चरित्र इसी गांव का एक बच्चा बनिया बीन है। फिल्म में दिखाया गया है कि बनिया बीन और उसकी शरारती टोली स्कूल में टीचर द्वारा किश्ती बनाना सीखने को लेकर खुश हैं, लेकिन सीखने के बाद पूरी टोली का किश्ती चलाने के लिए गांव तथा आसपास बहता पानी नहीं मिलता तो परेशान हो जाते हैं। 
फिल्म में बनिया बीन और उसकी टोली की प्राकृतिक गतिविधियों को ही फिल्मांकित किया गया है। विद्यालय के अन्य शिक्षकों, बीना जैन, शालिनी वर्मा, विजय कुमारी, पूनम व अनुराधा ने  फिल्म निर्माण में सहयोग दिया है। इस फिल्म के रिलीज के अवसर पर गांव के प्रमुख लोगों में शमश्री, म शमसुद्दीन , शेर अली आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow