18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का पंजीकरण करने में मंडी जिला प्रदेश में सबसे आगे : अपूर्व देवगन

मंडी जिला 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का नाम मतदाता सूची दर्ज करने में पूरे प्रदेश में सबसे आगे है। संभावित जनसंख्या 37115 के मुकाबले अब तक 31840 युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ दिए गए

Apr 27, 2024 - 13:27
 0  28
18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का पंजीकरण करने में मंडी जिला प्रदेश में सबसे आगे :  अपूर्व देवगन

शत प्रतिशत पंजीकरण करने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    27-04-2024

मंडी जिला 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का नाम मतदाता सूची दर्ज करने में पूरे प्रदेश में सबसे आगे है। संभावित जनसंख्या 37115 के मुकाबले अब तक 31840 युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ दिए गए हैं। पंजीकरण का कार्य 4 मई तक जारी रहेगा। इससे यह उम्मीद है कि जिला में शत प्रतिशत युवा मतदाताओं का पंजीकरण हो जाएगा। 
        
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि जिला में 18 से 19 आयु वर्ग की संभावित जनसंख्या 37115 के मुकाबले 31840 युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ दिए गए हैं। जिला मंडी पंजीकरण के मामलों में पूरे प्रदेश में सबसे आगे है। जिला की करसोग विधानसभा में संभावित जनसंख्या के मुकाबले लगभग शत प्रतिशत नाम मतदाता सूची में जोड दिए गए हैं। 

वहीं धर्मपुर विधानसभा में 26.26  प्रतिशत युवाओं के मतदाता सूची में जोडे़ जाने हैं। अभी तक धर्मपुर में 3523 संभावित जनसंख्या के मुकाबले 2598 युवाओं के नाम ही जोड़ दिए गए हैं। सुंदरनगर में 3675 के मुकाबले 3128, नाचन में 3761 के मुकाबले 3328, सराज में 3627 के मुकाबले 3324, द्रंग में 3942 के मुकाबले 3738, धर्मपुर में 3523 के मुकाबले 2604, मंडी में 3527 के मुकाबले 2837, बल्ह में 2540 के मुकाबले 3148 और सरकाघाट में 3900 के मुकाबले 3144 युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा चुके हैं।  
        
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि एक जनवरी से अब तक 11675 मतदाताओं ने मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए आवेदन किया है जिसमें से 10327 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकरण किया जा चुका है। धर्मपुर विधानसभा में सबसे अधिक 1813 युवाओं ने जबकि बल्ह विधानसभा में सबसे कम 794 युवाओं ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। 
         
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 4 मई तक पूरे जिला में एक अप्रैल, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करनी वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया जाए। इसके लिए घर-घर दस्तक दी जा रही है। स्वीप के माध्यम से भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए निर्वाचन विभाग की वेबसाइट सीईओ हिमाचल डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध प्रपत्र-6 ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है या मोबाइल के प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके पंजीकरण के लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करते समय केवल अपना नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो, आयु व आवास स्थान के प्रमाण-पत्र की प्रति अपलोड करनी होगी।

--

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow