कांग्रेस पूरी नहीं कर पा रही महिलाओं को दी गारंटी , आपदा को लेकर गंभीर है केंद्र सरकार : मेलाराम शर्मा

सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने कहा है कि एक तरफ जहां केंद्र सरकार लोगों को राहत देने का काम कर रही है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार अपनी कोई भी गारंटी पूरी नहीं कर पा रही है। मेलाराम शर्मा जिला मुख्यालय में आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे

Aug 31, 2023 - 18:15
Aug 31, 2023 - 19:56
 0  30
कांग्रेस पूरी नहीं कर पा रही महिलाओं को दी गारंटी , आपदा को लेकर गंभीर है केंद्र सरकार : मेलाराम शर्मा
यंगवार्ता न्यूज़ -  नाहन  31-08-2023
सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने कहा है कि एक तरफ जहां केंद्र सरकार लोगों को राहत देने का काम कर रही है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार अपनी कोई भी गारंटी पूरी नहीं कर पा रही है। मेलाराम शर्मा जिला मुख्यालय में आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 
मेला राम शर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन के पावन अवसर पर केंद्र सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए सिलेंडरों के दामों में कटौती की है वहीं दूसरी तरफ हिमाचल कि कांग्रेस सरकार ने जो गारंटी  महिलाओं को दी थी उसे गारंटी पर कांग्रेस खरा नहीं उतर पा रही है। 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान वायदा किया था कि सत्ता में आते ही महिलाओं के खाते में हर माह 1500 रुपए डाले जाएंगे  मगर एक भी महिला को अभी तक 1500 रुपए राशि नहीं मिल पाई है। 
 उन्होंने कहां के केंद्र सरकार ने देश में 70 लाख और महिलाओं को उज्ज्वला योजना के सिलेंडर देने का निर्णय लिया है जो काबिले तारीफ है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस बार प्राकृतिक आपदा से बड़ा नुकसान हुआ है और सिरमौर जिला भी इससे अछूता नहीं है। 
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार प्रदेश को मदद दे रही है और  भाजपा नेता इस नुकसान को लेकर चिंतित है साथ ही भाजपा नेता लगातार आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे है। वहीं भाजपा प्रवक्ता मेला राम शर्मा ने प्रवक्ता पद पर अपनी नियुक्ति के लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow