एसडीएम पांवटा गुंजीत सिंह चीमा की अध्यक्षता में कौशल विकास और उद्यमिता कार्यक्रम पर कार्यशाला आयोजित 

हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स पांवटा इकाई के अध्यक्ष सतीश गोयल ने कहा कि कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय का गठन

Nov 23, 2023 - 20:21
Nov 23, 2023 - 21:06
 0  9
एसडीएम पांवटा गुंजीत सिंह चीमा की अध्यक्षता में कौशल विकास और उद्यमिता कार्यक्रम पर कार्यशाला आयोजित 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     23-11-2023

चैंबर ऑफ कॉमर्स पांवटा इकाई की एक दिवसीय कार्यशाला गोंदपुर स्थित सभागार में आयोजित हुई। इसमें एसडीएम पांवटा गुंजीत सिंह चीमा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स पांवटा इकाई के अध्यक्ष सतीश गोयल ने कहा कि कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय का गठन किया गया है। 

उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं के कौशल विकास एवं उद्यमिता के माध्यम से ही होगा। ताकि वे न केवल अपने व्यक्तिगत विकास में बल्कि देश व प्रदेश की आर्थिक वृद्धि में भी योगदान कर सकें।

इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुमित शर्मा और रूपेंद्र सिंह ने कौशल विकास एवं उद्यमिता के माध्यम से युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाने की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अरुण शर्मा, सुशील गर्ग, संजय अग्रवाल, राजेंद्र नेगी, केहर सिंह चौहान, सुमित शर्मा, अरुण शर्मा और सुशील गर्ग आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow