दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयंती पर संस्कृति महाकुम्भ का आयोजन

महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयंती एवं स्वामी श्रद्धानन्द के 75वें बलिदान दिवस के अवसर पर गुरूकुल कांगड़ी विवि में तीन दिवसीय वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा

Dec 23, 2023 - 19:33
Dec 23, 2023 - 20:52
 0  5
दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयंती  पर संस्कृति महाकुम्भ का आयोजन

न्यूज़ एजेंसी - हरिद्वार    23-12-2023

महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयंती एवं स्वामी श्रद्धानन्द के 75वें बलिदान दिवस के अवसर पर गुरूकुल कांगड़ी विवि में तीन दिवसीय वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। 23 से 25 दिसम्बर तक आयोजित किए जा रहे वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुम्भ का उद्घाटन मुख्य अतिथी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया।  

वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुम्भ के संरक्षक सांसद डा.सत्यपाल सिंह ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की। उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफिट्नेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो.सोमदेव शतांशु ने बताया कि भारतीय ज्ञान परम्परा और वैदिक ज्ञान विज्ञान को अकादमिक विमर्श और अनुप्रयोग का अनिवार्य अंग बनाने के उद्देश्य से महाकुंभ में त्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश विदेश के वैदिक विद्वान, वैज्ञानिक, शोधकर्ता और अकादमिक जगत के विद्वान शामिल होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow