पावंटा साहिब की यमुना नदी में फंसे रेत-बजरी से भरे डंपर, प्रशासन ने किया रेसक्यू....

पांवटा साहिब के रामपुर घाट के नजदीक आधा दर्जन से अधिक डंपर रेत बजरी के साथ उस वक्त फंस गए जब नदी में अचानक पानी आ गया। बताया जा रहा है कि वह माल लेकर उत्तराखंड की ओर जा रहे थे

Mar 3, 2024 - 19:36
Mar 3, 2024 - 20:02
 0  16
पावंटा साहिब की यमुना नदी में फंसे रेत-बजरी से भरे डंपर, प्रशासन ने किया रेसक्यू....

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     03-03-2024

पांवटा साहिब के रामपुर घाट के नजदीक आधा दर्जन से अधिक डंपर रेत बजरी के साथ उस वक्त फंस गए जब नदी में अचानक पानी आ गया। बताया जा रहा है कि वह माल लेकर उत्तराखंड की ओर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण अचानक नदी में पानी आ गया जिसके कारण एक दर्जन चालक परिचालक बीच नदी में फंस गए।

सूत्र बता रहे हैं देर रात से कुछ ट्रक यमुना नदी में पानी के बहाव में फंसे हुए थे। पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंच कर लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
ख़डी गाड़ियों पर चढ़कर अपनी जान बचाने वाले 11 लोगों को प्रशासन द्वारा लोडर की सहायता से नदी से बाहर निकाला गया है।

नायब तहसीलदार फरीद मोहम्मद और नायब तहसीलदार रईस अहमद टीम सहित मौके पर पहुंचे तथा लोगों को सकुशल निकाला। 2 दिन से हो रही लगातार बारिश के बाद पावंटा साहिब में यमुना और  गिरी नदी के पानी के बीच फंसे खनन सामग्री ले जा रहे टिप्पर फंस गए थे तथा उनके ड्राइवर ओर क्लीनर ने गाड़ियों के ऊपर चढ़कर किसी तरह अपनी जान बचाई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow