अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस कर हुए रंगारंग कार्यक्रम

अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में पूर्ण राज्यत्व दिवस व 75वें गणतंत्र दिवस का आयोजन हुआ। इस समारोह में मुख्यतिथि के रूप में विद्यालय की निदेशक तथा प्रधानाचार्य दविंदर साहनी उपस्थित रही। कार्यक्रम का आगाज नन्हे मुन्हें तीसरी चौथी व पांचवी के छात्रों ने समूह गीत से किया

Jan 27, 2024 - 17:55
 0  8
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस कर हुए रंगारंग कार्यक्रम
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  27-01-2024
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में पूर्ण राज्यत्व दिवस व 75वें गणतंत्र दिवस का आयोजन हुआ। इस समारोह में मुख्यतिथि के रूप में विद्यालय की निदेशक तथा प्रधानाचार्य दविंदर साहनी उपस्थित रही। कार्यक्रम का आगाज नन्हे मुन्हें तीसरी चौथी व पांचवी के छात्रों ने समूह गीत से किया , जिसके बोल रहे दिल दिया है जान भी देंगे , ए वतन तेरे लिए। 
तत्पश्चात ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा स्नेहा ने देशभक्ति पूर्ण कविता प्रस्तुत कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। नवीं कक्षा के छात्र आयुष्मान ने गणतंत्र दिवस पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। महिला सशक्तिकरण की थीम पर छठी , सातवीं व आठवीं के छात्रों ने भारत की बेटी शीर्षक से नृत्य प्रस्तुति दी। ग्यारहवीं की छात्राओं ने संविधान जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक द्वारा उपस्थित सभी जनो को संविधान का महत्व समझाया व खूब वाहवाही बटोरी। 
विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने समूह गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में विविधता में एकता प्रस्तुत करते हुए छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत करके सभी उपस्थित दर्शकों को नाचने के के लिए मजबूर कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य दविंदर साहनी ने छात्रों को संबोधित करते हुए 75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा छात्रों को जियो और जीने दो का संदेश दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow