सिरमौर में हो रही थी नशे की खेती, पुलिस ने नष्ट किए अफीम के सैकड़ो पौधे

भले ही सरकार द्वारा नशे पर नकल कसने के लिए दिन-रात प्रयत्न किया जा रहे हैं। बावजूद इसके भी चोरी छिपे नशे की खेती का कारोबार दिन प्रतिदिन सामने आ रहा

Apr 8, 2024 - 11:47
Apr 8, 2024 - 11:49
 0  22
सिरमौर में हो रही थी नशे की खेती, पुलिस ने नष्ट किए अफीम के सैकड़ो पौधे

चोरी छिपे उगाई जा रही थी अफीम,आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   08-04-2024
 
भले ही सरकार द्वारा नशे पर नकल कसने के लिए दिन-रात प्रयत्न किया जा रहे हैं। बावजूद इसके भी चोरी छिपे नशे की खेती का कारोबार दिन प्रतिदिन सामने आ रहा है। ऐसा एक मामला जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के माजरा के सेनवाला में सामने आया।

जहां एक व्यक्ति द्वारा खेतों में गेहूं के बीच अफीम की खेती की जा रही थी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि सेन वाला के एक व्यक्ति के खेत में नशे की फसल लहलाह रही है। पुलिस ने अफीम के करीब 186 से अधिक पौधे नष्ट किए। साथ ही आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी माजरा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि माजरा के सेन वाला में एक व्यक्ति द्वारा अफीम की खेती की जा रही है जिसके चलते पुलिस ने मौके पर दबिश दी और अफीम के फसल नष्ट की। 

उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है । गौर हो कि जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के समीप गत दिनों पुलिस ने अफीम के करीब 5000 से अधिक पौधे नष्ट किए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow