राजस्व मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किन्नौर की ग्राम पंचायत ज्ञाबुंग में नवनिर्मित मंदिर का किया उदघाटन

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ 27-08-2025
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज वर्चुअल माध्यम से जिला किन्नौर के पूह उपमंडल की ग्राम पंचायत ज्ञाबुंग में नवनिर्मित देवता दुंबर बरासऊनी जी के मंदिर का उदघाटन किया और स्थानीय ग्रामवासियों को मंदिर के निर्मित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान जिला कांग्रेस समिति किन्नौर के अध्यक्ष उमेश नेगी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार देव सरंक्षण व संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है और देव मंदिरों के निर्माण व रख-रखाव के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को हमारी मूल संस्कृति से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपनी समृद्ध विरासत पर गर्व करना चाहिए।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह रवींद्र सिंह ठाकुर, पूह ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रेम नेगी, तहसीलदार पूह भीम सिंह नेगी, खंड विकास अधिकारी पूह बसंत नेगी, थाना प्रभारी पूह देव राज ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी गण सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






