सीबीआई का बड़ा खुलासा : विमल नेगी के शव की जांच के दौरान मिली पेन ड्राइव का पुलिस थाने में डिलीट हुआ था डाटा 

हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी के शव की जांच के दौरान मिली पेन ड्राइव का डाटा राजधानी शिमला के सदर पुलिस थाने में डिलीट किया गया था। सीबीआई जांच में यह खुलासा हुआ

Sep 19, 2025 - 11:41
Sep 19, 2025 - 12:14
 0  38
सीबीआई का बड़ा खुलासा : विमल नेगी के शव की जांच के दौरान मिली पेन ड्राइव का पुलिस थाने में डिलीट हुआ था डाटा 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     19-09-2025

हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी के शव की जांच के दौरान मिली पेन ड्राइव का डाटा राजधानी शिमला के सदर पुलिस थाने में डिलीट किया गया था। सीबीआई जांच में यह खुलासा हुआ है। थाने की सीसीटीवी फुटेज से बरामद रिकॉर्डिंग से इसके पुख्ता सबूत एजेंसी के हाथ लगे हैं।

सीबीआई की ओर से अदालत में सौंपी गई जांच रिपोर्ट के मुताबिक 21 मार्च को सुबह 8:07 से 8:20 के बीच पंकज ने शिमला सदर थाने के कंप्यूटर में पेन ड्राइव लगाई और फाइलें खोलीं। इसी थाने में एएसआई पंकज शर्मा तैनात था। सीबीआई का आरोप है कि विमल नेगी को आत्महत्या के लिए उकसाने वालों को बचाने के लिए एएसआई पंकज शर्मा ने जानबूझ कर सबूत नष्ट किया। 

पेन ड्राइव 15 अप्रैल को एसआईटी ने जब्त की थी और फोरेंसिक जांच में भी पेन ड्राइव फॉर्मेट की पुष्टि हुई है। सीबीआई के मुताबिक विमल नेगी को आत्महत्या के लिए उकसाने के षड्यंत्र में एक से अधिक व्यक्ति शामिल हैं। सीबीआई ने हिरासत के दौरान एएसआई पंकज के मोबाइल फोन के डाटा की भी जांच की है, जिसमें कई आपत्तिजनक तथ्य सामने आए हैं। 

सीबीआई ने कोर्ट को बताया है कि एएसआई पंकज शर्मा जांच में सहयोग नहीं कर रहा, पेन ड्राइव में क्या डाटा था, फॉर्मेट करने से पहले उसने डाटा कहां सेव करके रखा, उसकी जानकारी हासिल करना जरूरी है। एएसआई पंकज शर्मा बार-बार अपना बयान बदल रहा है। 

दिल्ली में जांच के दौरान पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के लिए तैयार था। इसके लिए लिखित में स्वीकार भी किया। लेकिन अदालत के समक्ष इससे इन्कार कर दिया। जांच में देरी के लिए पंकज गुमराह करने का प्रयास कर रहा है।

सीबीआई जांच में खुलासा हुआ है कि 18 मार्च को सुबह 7 से 8 बजे के बीच मछुआरे महेंद्र सिंह व सुनील कुमार को सतलुज नदी में शव दिखा। उन्होंने पुलिस स्टेशन स्वारघाट को इसकी सूचना दी। एएसआई पंकज शर्मा, होमगार्ड सुरेश कुमार व मछुआरे 4:30 बजे मौके पर पहुंचे। पंकज ने मछुआरे सुनील से जेबें व जैकेट चेक करवाई। पर्स से नकदी, पेन ड्राइव व ड्राइविंग लाइसेंस मिला। नकदी और लाइसेंस पुलिस स्टेशन तलाई के स्टाफ को दिया गया, लेकिन पेन ड्राइव नहीं दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow