खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए कोटडी व्यास स्कूल के छात्रों का माला पहनाकर किया स्वागत
खेलकूद प्रतियोगिता बॉयज अभी 28 अगस्त से 1 सितंबर राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय माजरा में संपन्न हुई। जिसमें जिला सिरमौर के 14 ब्लॉकों की टीमों ने हिस्सा लिया व सभी मेजर गेम्स में भाग लेने वाले स्कूलों ने भाग लिया
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 04-09-2024
अंडर 14 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बॉयज अभी 28 अगस्त से 1 सितंबर राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय माजरा में संपन्न हुई। जिसमें जिला सिरमौर के 14 ब्लॉकों की टीमों ने हिस्सा लिया व सभी मेजर गेम्स में भाग लेने वाले स्कूलों ने भाग लिया।
जिसमें जिसमें शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास स्कूल के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 4 ट्रॉफी हैंडबॉल, बॉक्सिंग, योग व रिदमिक योग में प्रथम स्थान व मार्च पास मे भी ट्रॉफी प्राप्त की।
वही जूडो में चार मेडल बॉक्सिंग में 7 मेडल और रेसलिंग में दो मेडल प्राप्त कीये! इस प्रकार विद्यालय के खिलाड़ी प्लेयर्स ने 14 मेडल अपने नाम कीये! इस उपलक्ष पर स्कूल टीम जब स्कूल प्रांगण में पहुंची स्कूल प्रशासन द्वारा ढोल व फूलमाला द्वारा उनका स्वागत बड़ी धूमधाम से किया गया। स्कूल स्टाफ सेक्रेटरी सिंगटा जी ने बच्चों की उपलब्धियां के बारे में सभी स्कूल विद्यार्थियों को बताया।
इस उपलक्ष पर शशि गुप्ता लेक्चर, टीजीटी मोहनलाल,राकेश कुमार, ओमप्रकाश, शास्त्री ज्योति कुमारी डी एम नरेश कुमार एचटी अदृश् अहमद जेबीटी सुरेंद्र कुमार व बस्ती राम सिंगटा व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी व प्राइमरी स्टाफ उपस्थित रहा।
What's Your Reaction?