इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर पैराग्लाइडर के उड़ान भरने के दौरान खाई में गिरने से गुजरात के पर्यटक की मौत

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के समीप इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर बीते रविवार  को पैराग्लाइडर के उड़ान भरने के दौरान खाई में गिरने से गुजरात के पर्यटक की मौत हो गई थी और स्थानीय पायलट गंभीर रूप से घायल

Jul 16, 2025 - 16:54
Jul 16, 2025 - 16:55
 0  7
इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर पैराग्लाइडर के उड़ान भरने के दौरान खाई में गिरने से गुजरात के पर्यटक की मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला     16-07-2025

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के समीप इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर बीते रविवार  को पैराग्लाइडर के उड़ान भरने के दौरान खाई में गिरने से गुजरात के पर्यटक की मौत हो गई थी और स्थानीय पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया था। 

वहीं अब हादसे का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हादसे में  सतीश भाई (25) पुत्र राजेश भाई निवासी रोहित बास्स गिरमाथा अहमदाबाद (गुजरात) की माैत हो गई थी। पायलट सूरज पुत्र संसार चंद निवासी टऊ धर्मशाला घायल हुआ। 

 जानकारी के अनुसार पायलट सूरज निवासी टऊ धर्मशाला और सतीश दोनों टेंडम फ्लाइट के दौरान उड़ान भर रहे थे कि उनका संतुलन बिगड़ गया और दोनों खाई में गिर गए। यह हादसा रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे हुआ था। 

पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पर्यटक व पायलट को तत्काल अस्पताल भेजा। टांडा में पर्यटक की मौत हो गई। घटना की जांच की जा रही है और यह देखा जा रहा है कि क्या कोई सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हुआ था। इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर इस साल जनवरी में भी एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी। 

इस हादसे के बाद उड़ान भरने में सुरक्षा मानकों पर सवाल उठे थे और एसडीएम धर्मशाला की अध्यक्षता में जांच भी की गई थी। इसके बाद सुरक्षा उपायों के तहत उड़ान भरने की अनुमति दी गई थी। बरसात के मौसम के चलते 15 जुलाई से पैराग्लाइडिंग गतिविधियों पर रोक लगाई जानी है। इस हादसे का दुखद पहलू यह था कि यह घटना इस रोक से ठीक दो दिन पहले घटी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow