अमेरिका के टेनेसी में आयोजित होने वाली “बिग डॉग्स बैकयार्ड अल्ट्रा वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे सुनील शर्मा

हिमाचल प्रदेश के प्रेरणादायक एथलीट और अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने भारतीय महावाणिज्य दूत रमेश बाबू लक्ष्मण अटलांटा  में मुलाकात की। सुनील शर्मा अमेरिका के टेनेसी में आयोजित होने वाली “बिग डॉग्स बैकयार्ड अल्ट्रा वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

Oct 18, 2025 - 13:29
Oct 18, 2025 - 13:32
 0  20
अमेरिका के टेनेसी में आयोजित होने वाली “बिग डॉग्स बैकयार्ड अल्ट्रा वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे सुनील शर्मा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    18-10-2025

हिमाचल प्रदेश के प्रेरणादायक एथलीट और अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने भारतीय महावाणिज्य दूत रमेश बाबू लक्ष्मण अटलांटा  में मुलाकात की। सुनील शर्मा अमेरिका के टेनेसी में आयोजित होने वाली “बिग डॉग्स बैकयार्ड अल्ट्रा वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यह विश्वप्रसिद्ध सहनशक्ति प्रतियोगिता अपनी अनोखी चुनौती के लिए जानी जाती है, जिसमें प्रतिभागियों को हर घंटे 4.167 मील (लगभग 6.7 किलोमीटर) का एक लूप पूरा करना होता है। यह क्रम तब तक जारी रहता है जब तक कि अंत में केवल एक धावक शेष न रह जाए। 

भारतीय महावाणिज्य दूत ने सुनील शर्मा को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सुनील शर्मा जैसे खिलाड़ी भारत की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं, जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी लगन और मेहनत से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

12 सितंबर 1982 जन्मे प्रतिष्ठित अल्ट्रा मैराथन धावक हैं। भारत में 100 किमी की दौड़ में 8:55:15 घंटे का प्रभावशाली समय दर्ज किया है। मुख्य उपलब्धियों में “The Great India Run” के तहत दिल्ली से मुंबई तक लगभग 1480 किमी की दौड़ पूरी करना है।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow