धोखाधड़ी : एक्सईएन के फर्जी साइन मामले में पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के दामाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पीडब्ल्यूडी धर्मपुर के एक्सईएन ने ठेकेदार के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत में एक्सियन विवेक शर्मा ने आरोप लगाया कि एक्सईएन पीडब्ल्यूडी धर्मपुर के जाली हस्ताक्षर करवा कर 6.88 लाख रुपए की एफडीआर अपने खाते में जमा करवा

Aug 5, 2023 - 18:25
Aug 5, 2023 - 18:26
 0  64
धोखाधड़ी : एक्सईएन के फर्जी साइन मामले में पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के दामाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  05-08-2023

पीडब्ल्यूडी धर्मपुर के एक्सईएन ने ठेकेदार के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत में एक्सियन विवेक शर्मा ने आरोप लगाया कि एक्सईएन पीडब्ल्यूडी धर्मपुर के जाली हस्ताक्षर करवा कर 6.88 लाख रुपए की एफडीआर अपने खाते में जमा करवा ली। ठेकेदार पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह का दामाद बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार संजीव भंडारी द्वारा कथित तौर पर लोक निर्माण विभाग धर्मपुर के अधिशासी अभियंता का फर्जी पत्र बनाकर बैंक में जमा करवाई गई करीब 7 लाख रुपए की एफडीआर अपने खाते में जमा करवाने और उसे कैश करवाने के फर्जीवाड़े को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। 

 

 

संजीव भंडारी ने धर्मपुर लोक निर्माण विभाग में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों को लेकर 2017 से 2022 तक 6,88,684 रुपए की एफडीआर बतौर सिक्योरिटी जमा करवाई थी। लोक निर्माण विभाग ने ये सभी एफडीआर जोगिंद्रनगर स्थित एसबीआई में जमा करवा दी थीं। इसी बीच बैंक में धर्मपुर लोक निर्माण विभाग के तत्कालीन अधिशासी अभियंता का हस्ताक्षरित पत्र पहुंचा। इसके बाद बैंक ने सातों एफडीआर ठेकेदार संजीव भंडारी के खाते में डाल दीं। पैसा खाते में आते ही भंडारी ने यह पैसा निकाल भी लिया। इसी बीच हाईकोर्ट ने 24 जून को धर्मपुर डिवीजन में ठेकेदार के सभी कार्यों की पेमेंट रोकने के आदेश जारी कर दिए थे। 

 

 

इस पर कार्रवाई करते हुए हाल ही में पदभार संभालने वाले अधिशासी अभियंता ने जोगिंद्रनगर स्थित एसबीआई को ठेकेदार संजीव भंडारी के तमाम एफडीआर सरकार के खाते में जमा करने को लिखा गया। तब बैंक ने जवाब दिया कि तमाम एफडीआर अधिशासी अभियंता के लेटर मिलने बाद ही ठेकेदार को दी जा चुकी हैं और बैंक के पास कोई एफडीआर बकाया नहीं है। उसके बाद ही अधिशासी अभियंता को इस धोखाधड़ी का पता चला तो उन्होंने ठेकेदार संजीव भंडारी के खिलाफ पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई। डीएसपी कुलदीप धीमान ने बताया कि ठेकेदार संजीव भंडारी के विरुद्ध अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा दर्ज करवाई गई धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow