उद्योगपतियों के हितों की रक्षा करने में नाकाम साबित हो रही सरकार,विधान सभा परिसर में किया प्रदर्शन   

हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र जारी है और सत्र से पहले आज विपक्ष ने एक बार फिर विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बार फिर सरकार पर जुबानी हमला बोला

Feb 22, 2024 - 13:30
Feb 22, 2024 - 13:54
 0  7
उद्योगपतियों के हितों की रक्षा करने में नाकाम साबित हो रही सरकार,विधान सभा परिसर में किया प्रदर्शन   

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      22-02-2024

हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र जारी है और सत्र से पहले आज विपक्ष ने एक बार फिर विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बार फिर सरकार पर जुबानी हमला बोला। जयराम ठाकुर ने कहा कि मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है। 

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार उद्योगपतियों के हितों की रक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि उद्योगपतियों को बिचौलियों द्वारा परेशान किया जा रहा है और सरकार इस पर मूकदर्शक बनी हुई है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में उद्योगों को स्थापित करने में केंद्र की अटल बिहारी वाजपेई सरकार का बड़ा योगदान रहा है। पीएम मोदी ने बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क जैसी सौगात हिमाचल को दी है लेकिन उन लोगों का जिक्र करने के बजाय सदन में एक विधायक के परिवार का जिक्र किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। 

कवाड़ बीबीएन में एक बड़ा मुद्दा हो गया है जिसको लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही है। उद्योगपतियों के ऊपर ऐसी शर्त लगाई जा रही है। जिससे विवश हो कर वे बिचौलियों के पास आए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow