भालू ने एक व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत में आईजीएमसी रेफर 

शिमला  के रामपुर बुशहर की ननखड़ी के खोलीघाट में गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे भालू ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। भालू ने व्यक्ति को सिर, मुंह और बाजू पर नोंच कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया

May 2, 2024 - 20:08
 0  30
भालू ने एक व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत में आईजीएमसी रेफर 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    02-05-2024

शिमला  के रामपुर बुशहर की ननखड़ी के खोलीघाट में गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे भालू ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। भालू ने व्यक्ति को सिर, मुंह और बाजू पर नोंच कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने भागकर जान बचाई। 

भालू के हमले के बाद घायल को प्राथमिक उपचार के लिए ठियोग अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर किया।

बताया जा रहा है कि इंद्र सिंह और चिरंजी लाल सुबह अपने काम से पटवारी के पास गए थे। वापस आते समय जंगल के साथ लगते रास्ते पर भालू ने इंद्र सिंह पर हमला बोला। इस हमले में इंद्र सिंह, पुत्र कमलीराम, गांव टपरोग, डाकघर खुन्नी, तहसील ननखड़ी, जिला शिमला को भालू ने बुरी तरह से जख्मी हो गया। 

यह घटना सुबह 7:30 पेश आई। वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने भाग कर जान बचाई।स्थानीय जनता ने इंद्र सिंह को ठियोग अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद इंद्र सिंह को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। उपप्रधान खोलीघाट पंचायत टेक चंद राजटा ने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी क्षेत्र में हो चुकी हैं। 

प्रशासन और वन विभाग इस ओर ध्यान दें। भालू के हमले से क्षेत्र के ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से पिंजरा स्थापित करने और समस्या का समाधान करने की मांग उठाई है। उधर, एआओ ननखड़ी राजेश्वर कल्याण ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow