सरकारी स्कूलों में बढ़ाई जाएगी विद्यार्थियों की संख्या , सरकार शीघ्र भरेगी शिक्षकों के 6000 पद : शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है। सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 55 फीसदी तक रह गई है। नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। नया भर्ती आयोग गठित होते ही शिक्षकों के 6,000 पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में नए कुलपति की नियुक्ति जल्द की जाएगी

Sep 5, 2023 - 20:12
Sep 5, 2023 - 20:18
 0  23
सरकारी स्कूलों में बढ़ाई जाएगी विद्यार्थियों की संख्या , सरकार शीघ्र भरेगी शिक्षकों के 6000 पद : शिक्षा मंत्री

 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-09-2023

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है। सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 55 फीसदी तक रह गई है। नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। नया भर्ती आयोग गठित होते ही शिक्षकों के 6,000 पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में नए कुलपति की नियुक्ति जल्द की जाएगी। 

मंगलवार को राजभवन शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह में रोहित ठाकुर ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग सरकार का सबसे बड़ा विभाग है। इसमें 83 हजार से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं। वर्ष 1947 में राज्य की साक्षरता दर मात्र 8 प्रतिशत थी, जो आज बढ़कर 88 प्रतिशत से अधिक हो गई है। 

राज्य सरकार ने बजट प्रावधान के साथ चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक राजीव गांधी राजकीय डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। 18 स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे पूर्व मुख्य संसदीय सचिव (शिक्षा) आशीष बुटेल ने राज्यपाल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow