शिमला में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मरम्मत के लिए बिजली बंद होने के कारण पानी की सप्लाई के शेड्यूल में होगी दिक्कत
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दो दिन पेयजल किल्लत हो सकती है। जानकारी के अनुसार 20 और 21 दिसंबर को शिमला में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मरम्मत के लिए बिजली बंद होने के कारण पानी की सप्लाई के शेड्यूल में दिक्कत होगी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-12-2025
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दो दिन पेयजल किल्लत हो सकती है। जानकारी के अनुसार 20 और 21 दिसंबर को शिमला में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मरम्मत के लिए बिजली बंद होने के कारण पानी की सप्लाई के शेड्यूल में दिक्कत होगी। इससे गिरि और गुम्मा परियोजना से शहर के लिए पेयजल की पंपिंग प्रभावित रहेगी।
शिमला पेयजल कंपनी की ओर से शहरवासियों को पानी का इस्तेमाल सोच-समझकर करने की सलाह दी गई है। राज्य विद्युत बोर्ड से पेयजल कंपनी को सूचित किया गया है कि शिमला में सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ उपभोक्ताओं और एसजेपीएनएल को पूरे सीजन में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 20 दिसंबर (11:00 बजे से 17:00 बजे तक) 66 केवी जतोग गुम्मा सैंज हुल्ली ट्रांसमिशन लाइन को बंद करने का प्रस्ताव दिया जा रहा है।
यह शटडाउन ट्रांसमिशन लाइन के रास्ते को साफ करने के लिए पेड़ों की छंटाई करने और 132/66/33 केवी सब स्टेशन जतोग पर ट्रांसमिशन लाइन के आर फेज कंडक्टर को बदलने के लिए प्रस्तावित है।
इसके अलावा जतोग सब स्टेशन और लाइन से जुड़े सभी 66 केवी सब स्टेशनों पर मुख्य ट्रांसफार्मर और संबंधित बिजली उपकरणों का रखरखाव करने का भी प्रस्ताव है। इसलिए शटडाउन के दौरान गुम्मा और गिरि की पेयजल पंपिंग गतिविधि प्रभावित रहेगी। बोर्ड ने पेयजल कंपनी से अनुरोध किया है कि पंपिंग शेड्यूल की योजना उसी के अनुसार बनाई जाए ताकि शिमला और उसके आसपास के क्षेत्रों की पानी की जरूरतें पूरी हो सकें।
What's Your Reaction?