टीजीटी आर्ट्स की भर्ती परीक्षा की तिथियां घोषित, 17 हजार से ज्यादा ने किया आवेदन जानिए कैसे जारी होंगे एडमिट कार्ड 

राज्य चयन आयोग ने टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड 25001 के पदों को भरने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) की तिथियां घोषित कर दी हैं। परीक्षा 12 से 16 जनवरी तक होगी। इसके लिए 17 हजार से ज्यादा ने आवेदन किया

Dec 18, 2025 - 16:06
Dec 18, 2025 - 16:19
 0  6
टीजीटी आर्ट्स की भर्ती परीक्षा की तिथियां घोषित, 17 हजार से ज्यादा ने किया आवेदन जानिए कैसे जारी होंगे एडमिट कार्ड 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    18-12-2025

राज्य चयन आयोग ने टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड 25001 के पदों को भरने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) की तिथियां घोषित कर दी हैं। परीक्षा 12 से 16 जनवरी तक होगी। इसके लिए 17 हजार से ज्यादा ने आवेदन किया है। परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व रोल नंबर और एडमिट कार्ड जारी होंगे। 

हर दिन तीन शिफ्टों में परीक्षा होगी। टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा 25, 26 और 27 दिसंबर को होगी। अभ्यर्थियों को 18 दिसंबर शाम पांच बजे के बाद रोल नंबर और एडमिट कार्ड के लिए आयोग की वेबसाइट पर लिंक दिया जाएगा।

परीक्षा तीन शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12 से दो बजे तक तथा तीसरी शिफ्ट शाम 3:30 से 5:50 बजे तक होगी। वहीं टीजीटी मेडिकल की परीक्षा का गुरुवार को अंतिम दिन रहा। इसमें 12,866 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 11,194 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। टीजीटी आर्ट्स के लिए परीक्षा 12 से 16 जनवरी तक होगी। 

राज्य चयन आयोग सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने कहा कि टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 18 दिसंबर शाम को रोल नंबर और एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। 
 
एचपीयू में एमटेक प्रथम सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 दिसंबर से होंगी। परीक्षा दो सत्रों में होगी। सुबह के सत्र में एमटेक प्रथम सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, शाम के सत्र में कंप्यूटर ओरिएंटेड ऑप्टिमाइजेशन मेथड तथा डाटा स्ट्रक्चर एवं एल्गोरिद्म एनालिसिस विषय की प्रायोगिक परीक्षा दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक होगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow