विंटर कार्निवाल में बदली स्टेज लगाने की जगह,टैंक के ऊपर नहीं आशियाना के सामने बनेगा मंच
शहर में शुरू होने वाले बहुप्रतीक्षित विंटर कार्निवल को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। इस बार विंटर कार्निवल का मंच रिज टैंक पर न लगाकर आशियाना की ओर लगाने का फैसला लिया है। आशियाना की ओर भव्य मंच बनाने को लेकर तैयारी भी शुरू हो गई
24 दिसंबर से 1 जनवरी तक चलेगा कार्निवल,
जगह-जगह होंगे नुक्कड़ नाटक देखेगी हिमाचल की संस्कृति,
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-12-2025
शहर में शुरू होने वाले बहुप्रतीक्षित विंटर कार्निवल को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। इस बार विंटर कार्निवल का मंच रिज टैंक पर न लगाकर आशियाना की ओर लगाने का फैसला लिया है। आशियाना की ओर भव्य मंच बनाने को लेकर तैयारी भी शुरू हो गई है।
कोबाल्ट स्टोन से पहले खाली पड़ी जगह पर यह मंच लगाया जा रहा है। शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि राजधानी में 24 दिसंबर से लेकर एक जनवरी तक विंटर कार्निवल का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को करेंगे।
इस बार कार्निवल में लगने वाले मंच की जगह को बदलने का कारण यह है कि ताकि टैंक पर ज्यादा दबाव न पड़े। क्योंकि राज मैदान का टैंक वाला हिस्सा काफी संवेदनशील है। वहीं विंटर कार्निवल के दौरान इस बार सामाजिक सरोकार को भी खास तवज्जो दी जाएगी। आयोजन में चिट्टे और नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने वाले वाॅरियर्स को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
यह वाॅरियर्स लंबे समय से युवाओं को नशे से दूर रखने और समाज में सकारात्मक संदेश देने का कार्य कर रहे हैं। महापौर सुरेंद्र चौहान बताया कि विंटर कार्निवल को लेकर निगम खास तैयारियां कर रहा है।
बच्चों के लिए लेडीज पार्क में झूले लगाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य गतिविधियां भी यहां होंगी। इसमें म्यूजिक शो भी शामिल होगा। नुक्कड़ नाटकों का मंचन भी कार्निवल में होगा। नगर निगम ने इसको लेकर कलाकार मुनीष और उनकी टीम को इसके मंचन को लेकर निर्देश दिए हैं।
What's Your Reaction?