आस्था : चिंतपूर्णी मंदिर में गुमनाम श्रद्धालु ने माँ के चरणों में अर्पित कर दिए 40 लाख , अब तक का एक दिन में सबसे अधिक चढ़ावा

शक्तिपीठ चिंतपूर्णी हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में स्थित लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। लाखों श्रद्धालु यहां आकर अपनी मन्नत पूरी होने पर माता को विभिन्न प्रकार के इच्छा अनुसार दान स्वरूप भेंट करते हैं। इसी कड़ी में वीरवार को श्रद्धालुओं ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में एक दिन में 48,33,294 रुपए का चढ़ावा चढ़ाया , जो 12 जून, 1987 को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मंदिर के अधिग्रहण के बाद से एक दिन में सबसे अधिक चढ़ावा है

Apr 19, 2025 - 19:29
Apr 19, 2025 - 19:57
 0  7
आस्था : चिंतपूर्णी मंदिर में गुमनाम श्रद्धालु ने माँ के चरणों में अर्पित कर दिए 40 लाख , अब तक का एक दिन में सबसे अधिक चढ़ावा
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  19-04-2025
शक्तिपीठ चिंतपूर्णी हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में स्थित लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। लाखों श्रद्धालु यहां आकर अपनी मन्नत पूरी होने पर माता को विभिन्न प्रकार के इच्छा अनुसार दान स्वरूप भेंट करते हैं। इसी कड़ी में वीरवार को श्रद्धालुओं ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में एक दिन में 48,33,294 रुपए का चढ़ावा चढ़ाया , जो 12 जून, 1987 को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मंदिर के अधिग्रहण के बाद से एक दिन में सबसे अधिक चढ़ावा है। 
इससे पहले श्रद्धालुओं द्वारा सबसे अधिक चढ़ावा एक दिन का लगभग 25 लाख था। शुक्रवार को जब चढ़ावे की गणना की गई तो 87 पैकेट 50-50 हजार रुपए के निकले , जिसमें से 80 पैकेट लगभग एक जैसे थे। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि एक श्रद्धालु द्वारा ही लगभग 40 लाख रुपए मंदिर के दान पात्र में डाले गए हैं। कार्यवाहक मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार अम्ब प्रेमलाल धीमान ने बताया कि वीरवार के चढ़ावे में मंदिर न्यास को 48,33,294 रुपए का चढ़ावा प्राप्त हुआ है। 
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए चढ़ावे का उपयोग मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए किया जाता है। यह चढ़ावा आज तक के इतिहास में एक दिन में चढ़ाया गया सबसे ज्यादा चढ़ावा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow