वैटरन्स डे पर वयोवृद्ध पूर्व सैनिकों का सम्मान , नशा विरोधी अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्व सैनिकों से मांगा सहयोग

सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने बुधवार को वैटरन्स डे के उपलक्ष्य पर यहां लोक निर्माण विभाग के परिसर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में वयोवृद्ध भूतपूर्व सैन्य अधिकारियों , अन्य भूतपूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों को सम्मानित किया। सैनिक कल्याण विभाग की ओर से आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि देश की सेनाओं में अपनी सेवाएं देने के बाद भी भूतपूर्व सैनिक जीवन भर देश और समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान देते हैं

Jan 14, 2026 - 19:37
Jan 14, 2026 - 20:23
 0  3
वैटरन्स डे पर वयोवृद्ध पूर्व सैनिकों का सम्मान , नशा विरोधी अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्व सैनिकों से मांगा सहयोग

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  14-01-2026
सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने बुधवार को वैटरन्स डे के उपलक्ष्य पर यहां लोक निर्माण विभाग के परिसर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में वयोवृद्ध भूतपूर्व सैन्य अधिकारियों , अन्य भूतपूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों को सम्मानित किया। सैनिक कल्याण विभाग की ओर से आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि देश की सेनाओं में अपनी सेवाएं देने के बाद भी भूतपूर्व सैनिक जीवन भर देश और समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान देते हैं। इनके सम्मान में ही प्रतिवर्ष 14 जनवरी को वैटरन्स डे मनाया जाता है। कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे से पहाड़ी राज्य का देश की सेनाओं में बहुत बड़ा योगदान रहा है। 
यहां के वीर सैनिकों ने सभी युद्धों और अन्य सैन्य ऑपरेशनों में अदम्य साहस का परिचय दिया है। हिमाचल के वीर सैनिकों को परमवीर चक्र, महावीर चक्र और अशोक चक्र सहित कई वीरता पुरस्कारों से अलंकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला हमीरपुर सैनिक बाहुल्य जिला है। अकेले सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में ही पांच हजार से अधिक भूतपूर्व सैनिक और लगभग ढाई हजार सेवारत सैनिक हैं। कैप्टन रणजीत सिंह ने बताया कि सेनाओं में इतने बड़े योगदान को देखते हुए वह सेना की भर्ती में हिमाचल के कोटे को पहले की तरह ओपन करने, अग्निवीरों का सेवाकाल बढ़ाने तथा इनके लिए पेंशन का प्रावधान करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को जोर-शोर से उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों को ईसीएचएस, कैंटीन और अन्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल को नशे से मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने व्यापक अभियान आरंभ किया है। 
भूतपूर्व सैनिकों को इसमें भी अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक स्क्वॉड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) मनोज राणा ने मुख्य अतिथि अन्य अतिथियों और सभी भूतपूर्व सैनिकों का स्वागत किया था वेटरन्स डे के इतिहास पर प्रकाश डाला। भूतपूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष ब्रिगेडियर दलीप सिंह ने भी अपने विचार रखे। ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक हमीरपुर के प्रभारी कर्नल जयदीप शर्मा ने स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पॉलीक्लीनिक में विभिन्न सुविधाओं के विस्तार के लिए लगभग 24.50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। भूतपूर्व सैनिकों को बिलासपुर के एम्स में भी ईसीएचएस के माध्यम से कैशलैस इलाज की सुविधा का प्रावधान भी शीघ्र ही कर दिया जाएगा। समारोह में हिम अकादमी स्कूल विकासनगर के विद्यार्थियों ने देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर ईसीएचएस के नए प्रभारी कर्नल चंद्रशेखर और कई अन्य भूतपूर्व सैन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow