14 नवम्बर को होगी टीजीटी आर्ट्स, नॉन मेडिकल और मेडिकल के लिए काउंसलिंग 

उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन द्वारा 14 नवम्बर, 2023 को  प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला वर्ग ( आर्ट्स  ) के 420, नॉन मेडिकल के 306 तथा मेडिकल विषय के 172 पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन संजीव ठाकुर ने दी। संजीव ठाकुर ने कहा कि यह काउंसलिंग 14 नवम्बर, 2023 को ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन (डाईट) के कार्यालय में प्रातः 10.30 बजे से आरम्भ होगी

Nov 4, 2023 - 17:57
 0  26
14 नवम्बर को होगी टीजीटी आर्ट्स, नॉन मेडिकल और मेडिकल के लिए काउंसलिंग 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  04-11-2023

उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन द्वारा 14 नवम्बर, 2023 को  प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला वर्ग ( आर्ट्स  ) के 420, नॉन मेडिकल के 306 तथा मेडिकल विषय के 172 पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन संजीव ठाकुर ने दी। संजीव ठाकुर ने कहा कि यह काउंसलिंग 14 नवम्बर, 2023 को ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन (डाईट) के कार्यालय में प्रातः 10.30 बजे से आरम्भ होगी। 
 
उन्होंने कहा कि टीजीटी आर्ट्स  में अनारक्षित वर्ग के 154, आर्थिंक रूप से कमज़ोर वर्ग के 52, अनारक्षित वर्ग (स्वतत्रंता सेनानियों के आश्रित) के 05, अन्य पिछड़ा वर्ग (अनारक्षित) के 67, अन्य पिछड़ा वर्ग (बी.पी.एल) के 16, अन्य पिछड़ा वर्ग (स्वतत्रंता सेनानियों के आश्रित) के 03, अनुसूचित जाति वर्ग (अनारक्षित) के 81, अनुसूचति जाति वर्ग (बी.पी.एल) के 16, अनुसूचित जाति (स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित) के 04 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग (अनारक्षित) के 17 पद तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग (बी.पी.एल) के 05 पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि टीजीटी नॉन मेडिकल में अनारक्षित वर्ग के 108, आर्थिंक रूप से कमज़ोर वर्ग के 39, अनारक्षित वर्ग (स्वतत्रंता सेनानियों के आश्रित) के 04, अन्य पिछड़ा वर्ग (अनारक्षित) के 49, अन्य पिछड़ा वर्ग (बी.पी.एल) के 12, 
 
अन्य पिछड़ा वर्ग (स्वतत्रंता सेनानियों के आश्रित) के 03, अनुसूचित जाति वर्ग (अनारक्षित) के 60, अनुसूचति जाति वर्ग (बी.पी.एल) के 12, अनुसूचित जाति (स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित) के 04 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग (अनारक्षित) के 11 पद तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग (बी.पी.एल) के 04 पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि टीजीटी मेडिकल में अनारक्षित वर्ग के 62, आर्थिंक रूप से कमज़ोर वर्ग के 21, अनारक्षित वर्ग (स्वतत्रंता सेनानियों के आश्रित) के 02, अन्य पिछड़ा वर्ग (अनारक्षित) के 28, अन्य पिछड़ा वर्ग (बीपीएल) के 06, अन्य पिछड़ा वर्ग (स्वतत्रंता सेनानियों के आश्रित) के 01, अनुसूचित जाति वर्ग (अनारक्षित) के 34, अनुसूचति जाति वर्ग (बी.पी.एल) के 06, अनुसूचित जाति (स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित) के 04 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग (अनारक्षित) के 06 पद तथा 
 
अनुसूचित जनजाति वर्ग (बी.पी.एल) के 02 पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि उक्त काउंसलिंग में श्रेणी वाइज, बैच, सत्र वाइज उर्त्तीण उम्मीदवार तथा उक्त काउंसलिंग में भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को पूरा करते करने वाली उम्मीदवार ही काउंसलिंग में भाग ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थियों को काउंसलिंग के समय 10वीं, 12वीं, स्नातक या इसके समकक्ष योग्यता प्रमाणपत्र, बी.एड प्रमाणपत्र, टीजीटी (टैट) प्रमाण पत्र, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्र, हिमाचली प्रमाणपत्र, नवीनतम पासपोर्ट फोटोग्राफ, रोज़गार कार्यालय का पंजीकृत पत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग का नवीनतम प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को काउंसलिंग पत्र प्राप्त नहीं हुए है वह अपना नाम व बायोडाटा कार्यालय की वेबसाइट www.ddeesolan.in से प्राप्त कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow