18 से 25 सितंबर तक चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र, कुल 743 प्रश्न पहुंचे विधानसभा
18 सितंबर यानि सोमवार दोपहर 2:00 से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। 25 सितंबर तक चलने वाले सत्र में 7 बैठकें आयोजित की जायेंगी। जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। कल रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 16-09-2023
18 सितंबर यानि सोमवार दोपहर 2:00 से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। 25 सितंबर तक चलने वाले सत्र में 7 बैठकें आयोजित की जायेंगी। जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। कल रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।
जिसमें सदन को सुचारु रूप से चलाने के लिए विपक्ष से अपील की जायेगी। सत्र में कुल 743 सवाल आ चुके हैं। जिनमें से 70 फ़ीसदी सवाल आपदा से जुड़े हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानियाँ ने पत्रकार वार्ता में दी है। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 743 प्रश्न आ चुके हैं।
इसमें से 547 तारांकित और, 196 अतारांकित प्रश्न आए हैं। जिनमें से अधिकतर ऑनलाइन हैं। नियम 62 के तहत एक, नियम 101 के तहत 2 सूचनाएं, नियम 130 के तहत 9 सूचनाएं, नियम, 102 के तहत एक और नियम 324 के तहत 1 सूचना प्राप्त हुई है।
इस बार 70 फ़ीसदी एजेण्डा आपदा को लेकर आया है। चर्चा में सभी को बोलने का मौका दिया जायेगा। उम्मीद है सत्र को सुचारु चलाने के लिए विपक्ष भी सहयोग करेगा।
What's Your Reaction?






