धर्मशाला स्टेडियम में 7 से 11 मार्च को भारत-इंग्लैंड के बीच होगा टेस्ट मैच 

विश्वकप के पांच मैचों के बाद धर्मशाला को अगले साल टेस्ट मैच की मेजबानी का भी मौका मिल गया है। धर्मशाला स्टेडियम में 7 से 11 मार्च को भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच होगा

Jul 26, 2023 - 13:42
 0  13
धर्मशाला स्टेडियम में 7 से 11 मार्च को भारत-इंग्लैंड के बीच  होगा टेस्ट मैच 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    26-07-2023

विश्वकप के पांच मैचों के बाद धर्मशाला को अगले साल टेस्ट मैच की मेजबानी का भी मौका मिल गया है। धर्मशाला स्टेडियम में 7 से 11 मार्च को भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच होगा। बीसीसीआई ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय घरेलू सीजन 2023-24 की घोषणा की। इसमें क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला को एक टेस्ट मैच मिला है। 

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी। अंतिम मैच धर्मशाला के खाते में आया है। इससे पहले इंग्लैंड की टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 अक्तूबर को बांग्लादेश के साथ मैच खेलेगी। धर्मशाला स्टेडियम में सात साल पहले मार्च 2017 में एक टेस्ट मैच हुआ था। 

इसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पराजित किया था। मार्च 2022 में धर्मशाला को दूसरा टेस्ट मैच मिला था, लेकिन स्टेडियम की आउटफील्ड पूरी तरह से तैयार न होने के चलते मैच इंदौर शिफ्ट किया गया। अब फिर से धर्मशाला को टेस्ट मैच की मेजबानी मिली है।

प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि अक्तूबर में आईसीसी वर्ल्ड कप के पांच मैचों के बाद अगले साल टेस्ट मैच की मेजबानी मिली है। धर्मशाला स्टेडियम में भारतीय टीम 7 मार्च 2024 को इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला खेलेगी। अब तो धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड भी नई है और यहां टेस्ट सीरीज का रोमांचक मुकाबला होगा। - विशाल शर्मा, संयुक्त सचिव, एचपीसीए

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow